नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने यहां कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उनका खास अंदाज दिखा. वे कुली के कपड़ों में और सिर पर सूटकेस लिए दिखाई दिए. कांग्रेस पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं BJP को कांग्रेस की खिंचाई करने का नया मौका भी मिल गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी के कुली बनने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि "राहुल गांधी आज कुली बन गए वह बस यह सब नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने तमाम कुलियों का या इस तरह से मेहनत करने वालों का मजाक बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल की यह नौटंकी देखकर मुझे फिल्म राजा बाबू की याद आती है जिस फिल्म के अभिनेता गोविंदा कभी डॉक्टर तो कभी पुलिस तो कभी वकील बनते थे. लेकिन फिल्म के अंत में वह बस अपनी माता का राजा बाबू बनकर रह गया. इसी तरह राहुल गांधी भी यह सब नौटंकी करके अंत में अपनी माता का राजा बाबू बनकर ही रहेंगे"
सिरसा ने गांधी परिवार पर भी तंज कसा है उन्होंने कहा कि "जब परदादा, दादी, पिता प्रधानमंत्री रहे और आपकी माता सुपर पीएम रही तब लोगों से नहीं कनेक्ट कर पाए तो अब क्या और कैसे लोगों से कनेक्ट करेंगे. सर पर सूटकेस उठाकर दिखाने से लोगों से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है"
-
कुली भाइयों के बीच जननायक pic.twitter.com/nor4tSyoR8
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुली भाइयों के बीच जननायक pic.twitter.com/nor4tSyoR8
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023कुली भाइयों के बीच जननायक pic.twitter.com/nor4tSyoR8
— Congress (@INCIndia) September 21, 2023
सिरसा ने राहुल गांधी के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर भी जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि "वह कभी कहते थे मैं भैंस का दूध निकल रहा हूं कभी बकरी का दूध निकल रहा हूं. अंत में पंचर लगा रहे हैं इसलिए राहुल बाबा तुम्हारा भी यही हाल होगा जो चन्नी जी का हुआ"
यह भी पढ़ें-पराली जलाने पर पाबंदी की मांग को लेकर गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र
यह भी पढ़ें- Rahul attacked BJP: राहुल ने वैचारिक स्पष्टता पर दिया जोर, बीजेपी के जाल में न फंसने की सलाह दी