ETV Bharat / state

जन चेतना अभियान में केजरीवाल सरकार पर बरसी बीजेपी, कहा- दिल्ली की जनता को आप ने दिया धोखा

दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जन चेतना अभियान की शुरुआत कर दी है. इस दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्यों आप इतना झूठ बोलते हैं ?

delhi news
भाजपा की जन चेतना अभियान
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:46 AM IST

Updated : May 8, 2023, 8:15 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पहली जन चेतना सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने निजी सुरक्षा, सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगले के साथ ही स्वराज एवं लोकपाल को लेकर दिल्ली वालों से जो वादे किये थे उन सब वादों पर उन्होंने दिल्ली वालों को धोखा दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा क्यों आप इतना झूठ बोलते हैं ? 2013 की पहली सरकार के दौरान 26 जनवरी से पहले जंतर-मंतर पर धरना देकर एवं जनलोकपाल पर पीछे हटकर मुख्यमंत्री ने केजरीवाल सरकार-1 ने पहचान बनाईं थी. आराजकता एवं यू टर्न. इसी तरह केजरीवाल-2 की पहचान बन गईं चुनावी रेवड़ीबाजी की फ्री स्कीमें एवं स्वराज पर धोखा.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2020 में तीसरी बार सत्ता में आने के तुरंत बाद हुए दिल्ली दंगे फिर कोविड काल में विफलता के साथ अपने राजमहल निर्माण और पत्रकारों एवं राजनीतिक विरोधियों से दुर्व्यवहार के चलते अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को पूरी तरह निराश किया है. यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि दंगा, घोटाले, अय्याशी, तानाशाही केजरीवाल सरकार- 3 की पहचान बन गई हैं.

ये भी पढ़ें : wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने देवली एवं महरौली की जन चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. वह आम आदमी का मुखौटा पहनकर आए और अब जनता के करोड़ों रुपए लूटकर सत्ता पर विराजमान हैं. केजरीवाल ने दिल्ली के टैक्सपेयर्स के 45 करोड़ रुपए बड़ी बेदर्दी से अपने एशो-आराम पर खर्च कर दिए जबकि जनता से वादा किया था कि वह आम आदमी की तरह ज्यादा से ज्यादा दो कमरों वाले मकान में ही रहेंगे.

वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने जन चेना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी का रुप धारण कर दिल्ली के असली आम आदमी को धोखा दिया है और आम आदमी केजरीवाल को कभी माफ नही करेंगे. केजरीवाल ने जनता के पैसों को अपने ऐशो-आराम में खर्च कर बता दिया कि उन्हें दिल्ली की जनता से कोई सरोकार नहीं है. बल्कि वह सिर्फ आम आदमी बनकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम पिछले आठ सालों से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल बेनाकाब हो चुके हैं और उनका बेचारा पॉलटिक्स भी अब उन्हें जेल जाने से नहीं बचा सकता है.

ये भी पढ़ें : Tihar Jail: जेल में तैनात होगी क्यूआरटी टीम, उपद्रव करने पर सीधे गोली मारने का आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पहली जन चेतना सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने निजी सुरक्षा, सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगले के साथ ही स्वराज एवं लोकपाल को लेकर दिल्ली वालों से जो वादे किये थे उन सब वादों पर उन्होंने दिल्ली वालों को धोखा दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा क्यों आप इतना झूठ बोलते हैं ? 2013 की पहली सरकार के दौरान 26 जनवरी से पहले जंतर-मंतर पर धरना देकर एवं जनलोकपाल पर पीछे हटकर मुख्यमंत्री ने केजरीवाल सरकार-1 ने पहचान बनाईं थी. आराजकता एवं यू टर्न. इसी तरह केजरीवाल-2 की पहचान बन गईं चुनावी रेवड़ीबाजी की फ्री स्कीमें एवं स्वराज पर धोखा.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2020 में तीसरी बार सत्ता में आने के तुरंत बाद हुए दिल्ली दंगे फिर कोविड काल में विफलता के साथ अपने राजमहल निर्माण और पत्रकारों एवं राजनीतिक विरोधियों से दुर्व्यवहार के चलते अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को पूरी तरह निराश किया है. यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि दंगा, घोटाले, अय्याशी, तानाशाही केजरीवाल सरकार- 3 की पहचान बन गई हैं.

ये भी पढ़ें : wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने देवली एवं महरौली की जन चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति की सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. वह आम आदमी का मुखौटा पहनकर आए और अब जनता के करोड़ों रुपए लूटकर सत्ता पर विराजमान हैं. केजरीवाल ने दिल्ली के टैक्सपेयर्स के 45 करोड़ रुपए बड़ी बेदर्दी से अपने एशो-आराम पर खर्च कर दिए जबकि जनता से वादा किया था कि वह आम आदमी की तरह ज्यादा से ज्यादा दो कमरों वाले मकान में ही रहेंगे.

वहीं, सांसद मनोज तिवारी ने जन चेना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी का रुप धारण कर दिल्ली के असली आम आदमी को धोखा दिया है और आम आदमी केजरीवाल को कभी माफ नही करेंगे. केजरीवाल ने जनता के पैसों को अपने ऐशो-आराम में खर्च कर बता दिया कि उन्हें दिल्ली की जनता से कोई सरोकार नहीं है. बल्कि वह सिर्फ आम आदमी बनकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम पिछले आठ सालों से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल बेनाकाब हो चुके हैं और उनका बेचारा पॉलटिक्स भी अब उन्हें जेल जाने से नहीं बचा सकता है.

ये भी पढ़ें : Tihar Jail: जेल में तैनात होगी क्यूआरटी टीम, उपद्रव करने पर सीधे गोली मारने का आदेश

Last Updated : May 8, 2023, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.