नई दिल्ली : नरेला वार्ड कमेटी में हार के बाद दिल्ली बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. पार्टी ने तीन पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन पार्षदों की क्रॉस वोटिंग और नाराजगी के चलते नरेला वार्ड कमेटी में चेयरमैन पद पर बीजेपी चुनाव हारी है. नॉर्थ एमसीडी में भाजपा के नेतृत्व पर भी सवाल उठ रहे हैं.
नॉर्थ एमसीडी के अंदर आज वार्ड कमेटी के चुनाव थे, जिसमें सबकी नजर नरेला जोन के वार्ड कमेटी चुनाव पर थी. दरअसल यह इकलौता ऐसा जोन था, जिसमें मतदान की प्रक्रिया होनी थी. बता दें कि पिछले 2 साल से नरेला वार्ड कमेटी के चुनाव में हर बार भाजपा-आप के बीच में दिलचस्प चुनावी मुकाबला देखने को मिलता रहा है. जो इस साल भी देखने को मिला. हालांकि इस बार क्रॉस वोटिंग के जरिए भाजपा को हार मिली और आप ने बाजी मारी.
ये भी पढ़ें- सिटी एसपी आप की निर्विरोध जीत, भाजपा कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार
नरेला वार्ड कमेटी के चुनाव में हार के बाद से ही दिल्ली प्रदेश भाजपा के अंदर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. नरेला वार्ड कमेटी में चुनाव के बाद नॉर्थ एमसीडी में भाजपा के नेतृत्व पर न सिर्फ सवाल उठ रहे हैं बल्कि आदेश गुप्ता नरेला वार्ड कमेटी के चुनाव में हार से बेहद नाराज बताए जा रहे हैं. बता दें कि आदेश गुप्ता खुद नॉर्थ एमसीडी के पार्षद भी है.
ये भी पढ़ें- नॉर्थ MCD: क्रॉस वोटिंग के चलते हारी भाजपा, नरेला जोन में आप ने बिना बहुमत मारी बाजी
इस बीच दिल्ली भाजपा की तरफ से अपनी तीनों महिला पार्षदों को बाकायदा नरेला वार्ड कमेटी चुनाव में हार के बाद कारण बताओ नोटिस भी भेज दिए गए हैं. सविता खत्री, पूनम पवन सहरावत दोनों महिला पार्षदों ने भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ मतदान किया है, जबकि पार्षदा ज्योति रछोया मतदान के समय सदन में अनुपस्थित रहीं. तीनों महिला पार्षदों ने भाजपा के उम्मीदवार को अपना मत न देकर अनुशासनहीनता की है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीनों महिला पार्षदों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से पहले जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है.