ETV Bharat / state

अपने बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह को बचा रही भाजपा: रीना गुप्ता - बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह को बचा रही है भाजपा

आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने बृजभूषण सिंह जैसे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष बना दिया और जब इतनी बड़ी संख्या में महिला पहलवान उन पर यौन शोषण का आरोप लगा रही हैं. तब भी दिल्ली पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है.

आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता
आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज करने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बाहुबली सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. महिला पहलवानों पर अपने आरोप वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी पहलवानों को न्याय दिलाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि जब ये पहलवान ओलंपिक में मेडल जीत कर आते हैं, तब प्रधानमंत्री इन्हें घर बुलाकर सेल्फी लेते हैं. वहीं, आज जब ये खिलाड़ी कुश्ती संघ एवं भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगा रहे हैं तो प्रधानमंत्री इनकी बातें नहीं सुन रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने कहा कि देश व पूरी दुनिया में तिरंगे का मान बढ़ाने वाले पहलवान आज जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को पूरा देश जनता है. इन्होंने अपनी मेहनत व लगन की बदौलत एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ व ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत के लिए मेडल जीते हैं, लेकिन आज ये दूसरी बार सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर हैं.

कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जब मैं पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए गई, तब दुनिया भर में कुश्ती लड़ने वाली उन बहादुर लड़कियों ने जो बताया, वो सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. आज यह जरूरी है कि इनके साथ पूरा देश खड़ा हो.

इसे भी पढ़ें: Parents Teachers Meeting: 30 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन, शिक्षक ही कर रहे विरोध, जानें वजह

रीना गुप्ता ने कहा कि एक हजार से ज्यादा पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेसन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर बहुत संगीन आरोप लगाए हैं. जिसमें यौन शोषण, तानाशाही, मनमानी, अपशब्दों का प्रयोग, मानसिक प्रताड़ना, विरोध करने पर धमकाने जैसे आरोप हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए ओलंपिक गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का शोषण करने की हिम्मत बृजभूषण सिंह को कहां से मिली ? उत्तर प्रदेश में कुलदीप सेंगर, हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह या कठुआ में बलात्कारियो के समर्थन मे रैली निकलने वाले नेता हों, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में यौन शोषण, बलात्कार करने वालों की कोई कमी नहीं है.

अब देश भर में यह संदेश साफ हो गया है कि ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ की जगह अब भाजपा के गुंडे-मवाली, बलात्कारियों से बेटी बचाओ. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह भाजपा के बाहुबली सांसद हैं. वह डॉन दाउद इब्राहिम को मदद करने के मामले में भी जेल जा चुके हैं. इसके अलावा भी उन पर कई केस हैं, उन पर टाडा लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त कर बनवा दिया आलीशान बंगला, तत्कालीन CEO को नोटिस

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज करने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बाहुबली सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. महिला पहलवानों पर अपने आरोप वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी पहलवानों को न्याय दिलाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि जब ये पहलवान ओलंपिक में मेडल जीत कर आते हैं, तब प्रधानमंत्री इन्हें घर बुलाकर सेल्फी लेते हैं. वहीं, आज जब ये खिलाड़ी कुश्ती संघ एवं भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगा रहे हैं तो प्रधानमंत्री इनकी बातें नहीं सुन रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने कहा कि देश व पूरी दुनिया में तिरंगे का मान बढ़ाने वाले पहलवान आज जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को पूरा देश जनता है. इन्होंने अपनी मेहनत व लगन की बदौलत एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ व ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत के लिए मेडल जीते हैं, लेकिन आज ये दूसरी बार सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर हैं.

कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जब मैं पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए गई, तब दुनिया भर में कुश्ती लड़ने वाली उन बहादुर लड़कियों ने जो बताया, वो सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. आज यह जरूरी है कि इनके साथ पूरा देश खड़ा हो.

इसे भी पढ़ें: Parents Teachers Meeting: 30 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन, शिक्षक ही कर रहे विरोध, जानें वजह

रीना गुप्ता ने कहा कि एक हजार से ज्यादा पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेसन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर बहुत संगीन आरोप लगाए हैं. जिसमें यौन शोषण, तानाशाही, मनमानी, अपशब्दों का प्रयोग, मानसिक प्रताड़ना, विरोध करने पर धमकाने जैसे आरोप हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए ओलंपिक गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का शोषण करने की हिम्मत बृजभूषण सिंह को कहां से मिली ? उत्तर प्रदेश में कुलदीप सेंगर, हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह या कठुआ में बलात्कारियो के समर्थन मे रैली निकलने वाले नेता हों, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में यौन शोषण, बलात्कार करने वालों की कोई कमी नहीं है.

अब देश भर में यह संदेश साफ हो गया है कि ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ की जगह अब भाजपा के गुंडे-मवाली, बलात्कारियों से बेटी बचाओ. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह भाजपा के बाहुबली सांसद हैं. वह डॉन दाउद इब्राहिम को मदद करने के मामले में भी जेल जा चुके हैं. इसके अलावा भी उन पर कई केस हैं, उन पर टाडा लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त कर बनवा दिया आलीशान बंगला, तत्कालीन CEO को नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.