ETV Bharat / state

BJP ने MCD चुनाव में दिल्ली से बाहर के नेताओं को सौंपी कमान, वार्ड स्तर तक की मिली जिम्मेदारियां

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 11:00 PM IST

दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज को ड्यूटी पर लगाई है. सभी 68 विधानसभा के मद्देनजर पड़ोसी राज्य से आने वाले एक-एक विधायक को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही सभी 250 वार्ड के अंदर चुनाव को लेकर बनाई गई टीम में सहायक के तौर पर भी बड़ी संख्या में प्रवासी नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है. (BJP handed over command to leaders from outside Delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः एमसीडी चुनावों में लगातार चौथी बार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने मजबूत खाका तैयार कर लिया है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज को ड्यूटी पर लगाई है. सभी 68 विधानसभा के मद्देनजर पड़ोसी राज्य से आने वाले एक-एक विधायक को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही सभी 250 वार्ड के अंदर चुनाव को लेकर बनाई गई टीम में सहायक के तौर पर भी बड़ी संख्या में प्रवासी नेताओं और कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां दी गई है. (BJP handed over command to leaders from outside Delhi)

बीजेपी ने एमसीडी में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने को लेकर ब्लू प्रिंट के साथ ना सिर्फ पूरा खाका तैयार कर लिया है बल्कि विजयपथ को सुनिश्चित करने के लिए चुनावी रणनीतियां भी तैयार कर ली है. बीजेपी ने इस बार जो चुनाव प्रबंधन की समितियां बनाई है, उसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेताओं को जगह दी गई है .साथ ही दिल्ली के पड़ोसी राज्य से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की भी बड़ी संख्या में ड्यूटी इस बार एमसीडी के चुनाव में लगाई गई है. इन सभी नेताओं को ऑब्जर्वर और सहायकों के तौर पर एमसीडी चुनाव में ड्यूटी दी गई है, ताकि बीजेपी की जीत एमसीडी चुनाव में सुनिश्चित हो सके.

MCD चुनाव में दिल्ली से बाहर के नेताओं को कमान

जानकारी के मुताबिक दिल्ली एमसीडी के चुनाव में इस बार बीजेपी के द्वारा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रबंधन के लिए दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली की कुल 68 विधानसभाओं की जिम्मेदारी इन सभी राज्यों के अलग-अलग 68 विधायकों को दी गई है. साथ ही सभी 250 वार्ड में सहायक के तौर पर अलग से एक-एक नियुक्ति भी की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के चुने हुए प्रतिनिधियों नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है.

बीजेपी के द्वारा बूथ प्रबंधन और चुनाव प्रचार के काम को सही तरीके से आगे बढ़ाने के लिए लोकसभा विधानसभा प्रमुख भी इस बार नियुक्त किए गए हैं. सभी पदों पर बीजेपी के द्वारा वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इस पूरी योजना के तहत पड़ोसी राज्यों से बीजेपी के नेताओं का बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचना भी शुरू हो गया है. राजस्थान से अब तक कुल 22 प्रवासी नेता कार्यकर्ता दिल्ली आ चुके हैं, जिसमें कई वर्तमान विधायक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022 : बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 नेताओं के नाम शामिल

वहीं उत्तर प्रदेश के 31 प्रवासी नेता दिल्ली आ चुके हैं, जिसमें अलीगढ़ के तीन विधायक शामिल हैं. वही हरियाणा से भी बड़ी संख्या में विधायक और प्रवासी नेताओं के साथ सांसद दिल्ली आ चुके हैं. इस सबके अलावा पड़ोसी राज्यों के स्टार चेहरे बबीता फोगाट, दिनेश लाल निरहुआ और रवि किशन जैसे चेहरे चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने मंगलवार को पड़ोसी राज्यों से आए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है.

नई दिल्लीः एमसीडी चुनावों में लगातार चौथी बार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने मजबूत खाका तैयार कर लिया है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज को ड्यूटी पर लगाई है. सभी 68 विधानसभा के मद्देनजर पड़ोसी राज्य से आने वाले एक-एक विधायक को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही सभी 250 वार्ड के अंदर चुनाव को लेकर बनाई गई टीम में सहायक के तौर पर भी बड़ी संख्या में प्रवासी नेताओं और कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां दी गई है. (BJP handed over command to leaders from outside Delhi)

बीजेपी ने एमसीडी में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने को लेकर ब्लू प्रिंट के साथ ना सिर्फ पूरा खाका तैयार कर लिया है बल्कि विजयपथ को सुनिश्चित करने के लिए चुनावी रणनीतियां भी तैयार कर ली है. बीजेपी ने इस बार जो चुनाव प्रबंधन की समितियां बनाई है, उसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेताओं को जगह दी गई है .साथ ही दिल्ली के पड़ोसी राज्य से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की भी बड़ी संख्या में ड्यूटी इस बार एमसीडी के चुनाव में लगाई गई है. इन सभी नेताओं को ऑब्जर्वर और सहायकों के तौर पर एमसीडी चुनाव में ड्यूटी दी गई है, ताकि बीजेपी की जीत एमसीडी चुनाव में सुनिश्चित हो सके.

MCD चुनाव में दिल्ली से बाहर के नेताओं को कमान

जानकारी के मुताबिक दिल्ली एमसीडी के चुनाव में इस बार बीजेपी के द्वारा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रबंधन के लिए दिल्ली बुलाया गया है. दिल्ली की कुल 68 विधानसभाओं की जिम्मेदारी इन सभी राज्यों के अलग-अलग 68 विधायकों को दी गई है. साथ ही सभी 250 वार्ड में सहायक के तौर पर अलग से एक-एक नियुक्ति भी की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के चुने हुए प्रतिनिधियों नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है.

बीजेपी के द्वारा बूथ प्रबंधन और चुनाव प्रचार के काम को सही तरीके से आगे बढ़ाने के लिए लोकसभा विधानसभा प्रमुख भी इस बार नियुक्त किए गए हैं. सभी पदों पर बीजेपी के द्वारा वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इस पूरी योजना के तहत पड़ोसी राज्यों से बीजेपी के नेताओं का बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचना भी शुरू हो गया है. राजस्थान से अब तक कुल 22 प्रवासी नेता कार्यकर्ता दिल्ली आ चुके हैं, जिसमें कई वर्तमान विधायक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022 : बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 नेताओं के नाम शामिल

वहीं उत्तर प्रदेश के 31 प्रवासी नेता दिल्ली आ चुके हैं, जिसमें अलीगढ़ के तीन विधायक शामिल हैं. वही हरियाणा से भी बड़ी संख्या में विधायक और प्रवासी नेताओं के साथ सांसद दिल्ली आ चुके हैं. इस सबके अलावा पड़ोसी राज्यों के स्टार चेहरे बबीता फोगाट, दिनेश लाल निरहुआ और रवि किशन जैसे चेहरे चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने मंगलवार को पड़ोसी राज्यों से आए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.