नई दिल्ली: बीजेपी और उसकी विचारधारा का जन्म आज से ठीक 40 साल पहले हुआ था. 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई बीजेपी अपने 40वें स्थापना दिवस को शनिवार को दिल्ली भर में मनाएगी.
पार्टी के स्थापना दिवस पर शनिवार को दिल्ली के सभी 14 जिलों व 280 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगा कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद मीनाक्षी लेखी, पार्टी की विचारधारा, विकास यात्रा, इतिहास व विस्तार में कार्यकर्ताओं के योगदान को लेकर चर्चा करेंगे.
सभी संसदीय क्षेत्रों में आयोजन
दिल्ली के सभी संसदीय क्षेत्रों में स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे. दिल्ली के सभी प्रदेश पदाधिकारी, विधायक व पार्षद अपने-अपने मंडलों के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.