नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी की तरफ से शनिवार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 250 में से 232 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई थी. लेकिन उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी किए जाने के लगभग 24 घंटे बाद तक उम्मीदवारों को पार्टी की तरफ से सिंबल नहीं दिया गया है. माना जा रहा है कि 232 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी कुछ नामों को बदलने पर विचार कर रही है. बीजेपी जल्द ही 18 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने शनिवार देर शाम एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दूसरी लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस की तरफ से अभी तक एमसीडी चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार देर रात तक कांग्रेस की लिस्ट सामने आ जाएगी.
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों को AAP ने दिया आरक्षित सीटों से ज्यादा टिकट, किन्नर को भी मैदान में उतारा
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में रविवार को पीएसी की कई घंटे चली मैराथन बैठक में अंतिम सूची को फाइनल किया गया. प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने जनता के बीच कराए गए सर्वे और लोगों से मिले फीडबैक को टिकट देने का आधार बनाया है. इससे पहले शुक्रवार को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं तरजीह दी गई है.
ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की