नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भाजपा मैदान में उतर गई है. आज ही भाजपा के सांसद, विधायक और पार्षद अलग-अलग इलाकों में लोगों को सैनिटाइजर देने और मास्क बांटने उतर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कनॉट प्लेस के मशहूर हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत की है.
'बीमारी से पैनिक होने की जरूरत नहीं'
मनोज तिवारी ने कहा कि इस बीमारी से पैनिक की जरूरत नहीं है. इस बीमारी का इलाज बचाव ही है. मनोज तिवारी ने कहा कि यहां सभी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. जो लोग ऐसा महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कोई तकलीफ है तो वह जाकर अपने नजदीकी हॉस्पिटल में जांच कराएं. उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को जरूरत है कि अपने हाथों को ज्यादा से ज्यादा बार धोएं.