ETV Bharat / state

वायरल वीडियो पर बीजेपी ने AAP को घेरा, सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी - बीजेपी केजरीवाल चिट्ठी

आम आदमी पार्टी की पार्षद का कथित अवैध निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर भाजपा सवाल पूछ रही है.

bjp asks on alleged illegal construction of aap councillor
आप पार्षद भाजपा आरोप
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी हमेशा से भाजपा शासित नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती आई है. हाल ही में आम आदमी पार्टी की अपनी पार्षद के कथित अवैध निर्माण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर भाजपा सवाल पूछ रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है.

वायरल वीडियो पर बीजेपी ने AAP को घेरा

पत्र में प्रवीण शंकर कपूर ने पूछा है कि आप रोज कहते हैं कि निगम में लाखों रुपये प्रति लैंटर पर देने पड़ते हैं, तो बताएं आप की पार्षद ने कितने लाख देकर अवैध निर्माण करवाया. प्रवीण शंकर कपूर ने बताया साउथ एमसीडी में निगम पार्षद पूजा जाखड़ के चिराग दिल्ली स्थित आवास में चौथे और पांचवें फ्लोर का निर्माण चल रहा है.

इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा शिकायत के तौर पर डाले गए वीडियो का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज रोज बयान देते हैं कि भाजपा शासन में दिल्ली में पैसे देकर अवैध निर्माण होता है. यह वीडियो दर्शाता है कि अवैध निर्माण करवाने में तो आपकी पूजा जाखड़ भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और सौरभ भारद्वाज से उनके बस दो सवाल हैं, जिनके वह सीधे जवाब चाहते हैं. क्या आप पार्षद पूजा जाखड़ के अवैध निर्माण पर कार्रवाई का आदेश दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को देंगे? आप रोज कहते हैं कि निगम में लाखों रुपये प्रति लैंटर देने पड़ते हैं, तो बताएं आप की पार्षद ने कितने लाख देकर अवैध निर्माण करवाया या सब कुछ पद की धौंस दिखाकर किया है?

बता दें कि आरोपों पर पूजा जाखड़ का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम में नेता विपक्ष प्रेम चौहान से भी संपर्क नहीं हो पाया है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी हमेशा से भाजपा शासित नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती आई है. हाल ही में आम आदमी पार्टी की अपनी पार्षद के कथित अवैध निर्माण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर भाजपा सवाल पूछ रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है.

वायरल वीडियो पर बीजेपी ने AAP को घेरा

पत्र में प्रवीण शंकर कपूर ने पूछा है कि आप रोज कहते हैं कि निगम में लाखों रुपये प्रति लैंटर पर देने पड़ते हैं, तो बताएं आप की पार्षद ने कितने लाख देकर अवैध निर्माण करवाया. प्रवीण शंकर कपूर ने बताया साउथ एमसीडी में निगम पार्षद पूजा जाखड़ के चिराग दिल्ली स्थित आवास में चौथे और पांचवें फ्लोर का निर्माण चल रहा है.

इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा शिकायत के तौर पर डाले गए वीडियो का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज रोज बयान देते हैं कि भाजपा शासन में दिल्ली में पैसे देकर अवैध निर्माण होता है. यह वीडियो दर्शाता है कि अवैध निर्माण करवाने में तो आपकी पूजा जाखड़ भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और सौरभ भारद्वाज से उनके बस दो सवाल हैं, जिनके वह सीधे जवाब चाहते हैं. क्या आप पार्षद पूजा जाखड़ के अवैध निर्माण पर कार्रवाई का आदेश दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को देंगे? आप रोज कहते हैं कि निगम में लाखों रुपये प्रति लैंटर देने पड़ते हैं, तो बताएं आप की पार्षद ने कितने लाख देकर अवैध निर्माण करवाया या सब कुछ पद की धौंस दिखाकर किया है?

बता दें कि आरोपों पर पूजा जाखड़ का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम में नेता विपक्ष प्रेम चौहान से भी संपर्क नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.