नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ऑथराइज्ड सप्ताहिक बाजारों में रेहड़ी पटरी वालो को रेगुलराइज करने और अन्य सुविधाएं देने जैसे कई वादे किए हैं. इसके साथ रात्रि बाजार और विशेष तौर पर महिलाओं के लिए अलग से बाजार की घोषणा भी की गई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली मे रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों को संबोधित कर अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली में 8 लाख लोग रेहड़ी लगाने वाले हैं, जो हर रोज मेहनत करते हैं, प्रधानमंत्री ने रेहड़ी पटरी वालों का दर्द समझकर इन सभी को 10 हजार की राशि उपलब्ध कराई, ताकि रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी 11 जोन में रात्रि बाजार लगाए जाएंगे. साथ ही विशेष तौर पर महिला बाजार भी लगाए जाएंगे. रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराया जाएगा, 8 लाख रेहड़ी पटरी वालों को किया जायेगा रेगुलराइज, ऑथराइज सप्ताहिक बाजारों में रेहड़ी पटरी लगाने वालो को भी रेगुलराइज लिया जाएगा. इन सभी रेहड़ी पटरी वालों के साथ बीजेपी हमेशा खड़ी रहेगी.
8 लाख रेहड़ी पटरी वालों के रजिस्ट्रेशन को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया की सरल सुविधा शुरू की जायेगी, रेहड़ी पटरी वाले अभी 6/4 की जगह में काम करते हैं, उसे 7/5 किया जायेगा. वहीं साप्ताहिक बाजारों में रेहड़ी पटरी वालों की जगह को 6/4 की जगह 12/5 की जगह दी जाएगी. ओपन टू स्काय के क्लॉज को भी हटाया जाएगा. दिल्ली के उज्ज्वल बहिविषय की नीव रेहड़ी पटरी वालों से है, जिनके साथ बीजेपी खड़ी है.
ये भी पढ़ें: एमसीडी में पैसा सीधे केंद्र सरकार से आएगा, वोट वहीं दीजिए जहां से पैसा आ रहा है- कृष्णपाल गुर्जर
गौरव भाटिया ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली के 2700 से अधिक सप्ताहिक बज़ारों के अंदर आठ लाख रेहड़ी पटरी वालों को बीजेपी जल्द ही रेगुलराइज करने जा रही है. ये 2700 साप्ताहिक बाज़ार वो हैं, जो पिछले 20 साल से ज्यादा समय से लग रहे हैं और उसमें से लगभग 80 फीसदी की पर्ची नहीं कटती है, अब उनकी पर्चियां भी कटेंगी ताकि वह नियमित दर्जे पर आ जाए. दिल्ली के हर जून में 11 रात्रि बाजार और एक-एक महिला बाजार की व्यवस्था करेंगे, जिससे नए रोजगार के साधन भी खुलेंगे और एक नयापन भी आएगा और वहां सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएंगे. जिन सप्ताहिक बाजारों की पिछले 10 साल से ज्यादा समय से एमसीडी पर्ची काट रही है और फिर भी उनको ऑथराइज बाजारों का दर्जा नहीं है. उन सब को तुरंत ऑथराइज बाजार का दर्जा दिलाया जाएगा.
वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के समय में यानि साल 2000 से पहले भी पर्चियां दी गई थी, उन सभी को हम मालिकाना हक देंगे और उसमें लिखे हुए ओपन टू स्काई को कवर करने का काम भी किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप