नई दिल्ली: मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय यानी सिविक सेंटर में आरोप-प्रत्यारोप के बाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता, पदाधिकारी सड़क पर उतर कर एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता एक ही मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और वह यह है कि मेयर चुनाव क्यों टाला जा रहा है.
इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरी बार मेयर, डिप्टी मेयर व स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक, हंगामे की भेंट चढ़ गई. चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत पार्षदों को भी वोटिंग का अधिकार देने की बात पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विरोध किया, जिसके बाद नतीजा यह रहा कि सोमवार को एक बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. अब मंगलवार यानि आज, बीजेपी ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. वहीं उसी रोड पर स्थित बीजेपी मुख्यालय के पास आम आदमी पार्टी ने भी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. प्रदर्शन के संबंध में बीजेपी ने पहले रणनीति बनाकर मंगलवार सुबह 11 बजे का समय प्रदर्शन के लिए रखा है. तो उधर आम आदमी पार्टी ने सोमवार रात में रणनीति तैयार कर बीजेपी से पहले मंगलवार सुबह 10:30 बजे विरोध प्रदर्शन के लिए समय चुना है.
इस प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत प्रदेश बीजेपी के तमाम पदाधिकारी, बीजेपी सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर मेयर चुनाव को टालना चाहती है, क्योंकि आप पार्षदों की एकजुटता पर पार्टी को भरोसा नहीं है. उन्हें इस बात का डर है कि मेयर चुनाव में कहीं क्रॉस वोटिंग न हो जाए. इसी डर से आम आदमी पार्टी के पार्षद हंगामा कर बैठक चलने नहीं दे रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट का उल्लंघन करते हुए मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार दे रहे हैं, यह गलत है. ऐसा कर के बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जनता को बताया जाएगा कि बीजेपी की मंशा क्या है.
यह भी पढ़ें-Mayor Election Postponed: आप और बीजेपी पार्षदों का एक-दूसरे पर प्रत्योरोप जारी
बता दें कि सोमवार को एमसीडी सदन की कार्यवाही में हुए हंगामे के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अब पार्टी मेयर चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाएंगे. उधर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तोड़ना चाहती है और जब तक वह इसमें सफल नहीं होगी, वह चुनाव नहीं होने देगी. इस वजह से वह सदन की बैठक में हर बार हंगामा करने लगते हैं. इससे पहले मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए 6 जनवरी को पहली बार और फिर 24 जनवरी को दूसरी बार बैठक बुलाई गई थी, लेकिन वह दोनों बैठकें भी हंगामे की भेंट चढ़ गई थीं. बता दें कि 250 वार्डों वाले एमसीडी में आप के 135 पार्षद और बीजेपी के 104 पार्षद हैं.
यह भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: इन वजहों से नहीं हो पा रहा मेयर का चुनाव, जानें AAP और BJP के तर्क