ETV Bharat / state

BJP-AIMIM-SP के कई नेता AAP में शामिल, संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता - संजय सिंह पीसी

दिल्ली फतह के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब उत्तर प्रदेश पर है. AAP के नेता लगातार उत्तर प्रदेश की सियासत में दखल देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच AAP राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी, एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

BJP, AIMIM, Samajwadi Party leaders gets AAP membership by Sanjay Singh
संजय सिंह पीसी
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी इकाई मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी, एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई.

विभिन्न पार्टी के नेताओं को संजय सिंह ने दिलाई AAP की सदस्यता

इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद और पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में कई अन्य पार्टियों का विलय हुआ. साथ ही जो नेता पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं, वह हमारे साथ आए हैं.

इसी कड़ी में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बीजेपी समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के नेता आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं. संभल रामपुर और मुरादाबाद से कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं.

'यूपी में अपराधी चला रहे मिशन रेप'

इस दौरान संजय सिंह ने यूपी में बढ़ते अपराध के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक तरफ योगी सरकार मिशन शक्ति चला रही है, वहीं दूसरी तरफ यूपी में अपराधी मिशन रेप चला रहे हैं. अलग-अलग जिलों में रेप की घटनाएं देखने को मिल रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में एक 7 साल की बच्ची के साथ बर्बरता देखने को मिली. ऐसे ही अलग-अलग जिलों में 6 साल की बच्ची, 10 साल की बच्ची के साथ घटनाएं सामने आ रही है. और तो और यूपी सरकार की तरफ से जो हर मामले में एसआईटी का गठन किया जाता है वह भी अपने अंजाम तक नहीं पहुंचती, बल्कि वह अपराधियों को बचाने का काम करती है.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी इकाई मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी, एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई.

विभिन्न पार्टी के नेताओं को संजय सिंह ने दिलाई AAP की सदस्यता

इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद और पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में कई अन्य पार्टियों का विलय हुआ. साथ ही जो नेता पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं, वह हमारे साथ आए हैं.

इसी कड़ी में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बीजेपी समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के नेता आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं. संभल रामपुर और मुरादाबाद से कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं.

'यूपी में अपराधी चला रहे मिशन रेप'

इस दौरान संजय सिंह ने यूपी में बढ़ते अपराध के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक तरफ योगी सरकार मिशन शक्ति चला रही है, वहीं दूसरी तरफ यूपी में अपराधी मिशन रेप चला रहे हैं. अलग-अलग जिलों में रेप की घटनाएं देखने को मिल रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में एक 7 साल की बच्ची के साथ बर्बरता देखने को मिली. ऐसे ही अलग-अलग जिलों में 6 साल की बच्ची, 10 साल की बच्ची के साथ घटनाएं सामने आ रही है. और तो और यूपी सरकार की तरफ से जो हर मामले में एसआईटी का गठन किया जाता है वह भी अपने अंजाम तक नहीं पहुंचती, बल्कि वह अपराधियों को बचाने का काम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.