ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू: दिल्ली में पैकेज्ड मीट पर पाबंदी - दिल्ली में पैकेज्ड मीट पर पाबंदी

दिल्ली में बर्ड फ्लू की एंट्री हो चुकी है और इसे देखते हुए बाहर से आने वाले पैकेज्ड मीट (प्रॉसेस किया हुआ चिकेन) पर पाबंदी लगाई जा रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज इसकी घोषणा की है.

Bird flu in delhi Sale of processed packaged chicken brought from outside banned in Delhi said Deputy Chief Minister Manish Sisodia
दिल्ली में पैकेज्ड मीट पर पाबंदी, बर्ड फ्लू को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और अब इसे देखते हुए दिल्ली सरकार लगातार एहतियातन कदम उठा रही है. इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं.

'संजय झील के सैम्पल मिले हैं पॉजिटिव'

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि संजय झील से जो 8 सैम्पल लिए गए थे, वे पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे देखते हुए वहां पूरी झील के इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जहां पक्षी पॉजिटिव होते हैं, हो सकता है कि वहां उसके पंख पड़े हों, जिससे अन्य पक्षी भी पॉजिटिव हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कहीं से चिंता की बात नहीं है.

'नहीं है घबराने की जरूरत'

मनीष सिसोदिया ने बताया कि जालंधर भेजे गए सैम्पल्स की रिपोर्ट भी आज यानी सोमवार को आनी है. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू से जुड़े हालात को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की थी और उसके आधार पर दिल्ली की जनता से कहना चाहूंगा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज मीटिंग में इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी हुए, जिसके तहत अब दिल्ली में पैकेज्ड मीट के आयात पर पाबंदी लगा दी गई है.

'आदमी से आदमी में नहीं फैलता'

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पैकेज्ड मीट, जो प्रॉसेस चिकेन होता है, उसे अब दिल्ली में बाहर से लाकर नहीं बेचा जा सकेगा. इस पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चिकेन खाने वालों को भी घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकेन या उबला हुआ अंडा खा रहे हैं, तो कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि कहीं से अभी ऐसा केस नहीं मिला है कि यह आदमी से आदमी में फैलता हो.

'उठा सकते हैं सख्त कदम'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर पक्षी से संक्रमण हो, तो कफ, बुखार या सिरदर्द हो सकता है, इससे ज्यादा कोई समस्या नहीं होगी. आपको बता दें कि दिल्ली में पहले से जिंदा पक्षियों के आयात पर पाबंदी है. वहीं गाजीपुर की मुर्गा मंडी भी 10 दिनों के लिए बंद है. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी तो भी उठाएंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और अब इसे देखते हुए दिल्ली सरकार लगातार एहतियातन कदम उठा रही है. इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं.

'संजय झील के सैम्पल मिले हैं पॉजिटिव'

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि संजय झील से जो 8 सैम्पल लिए गए थे, वे पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे देखते हुए वहां पूरी झील के इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जहां पक्षी पॉजिटिव होते हैं, हो सकता है कि वहां उसके पंख पड़े हों, जिससे अन्य पक्षी भी पॉजिटिव हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कहीं से चिंता की बात नहीं है.

'नहीं है घबराने की जरूरत'

मनीष सिसोदिया ने बताया कि जालंधर भेजे गए सैम्पल्स की रिपोर्ट भी आज यानी सोमवार को आनी है. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू से जुड़े हालात को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की थी और उसके आधार पर दिल्ली की जनता से कहना चाहूंगा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज मीटिंग में इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी हुए, जिसके तहत अब दिल्ली में पैकेज्ड मीट के आयात पर पाबंदी लगा दी गई है.

'आदमी से आदमी में नहीं फैलता'

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पैकेज्ड मीट, जो प्रॉसेस चिकेन होता है, उसे अब दिल्ली में बाहर से लाकर नहीं बेचा जा सकेगा. इस पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चिकेन खाने वालों को भी घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकेन या उबला हुआ अंडा खा रहे हैं, तो कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि कहीं से अभी ऐसा केस नहीं मिला है कि यह आदमी से आदमी में फैलता हो.

'उठा सकते हैं सख्त कदम'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर पक्षी से संक्रमण हो, तो कफ, बुखार या सिरदर्द हो सकता है, इससे ज्यादा कोई समस्या नहीं होगी. आपको बता दें कि दिल्ली में पहले से जिंदा पक्षियों के आयात पर पाबंदी है. वहीं गाजीपुर की मुर्गा मंडी भी 10 दिनों के लिए बंद है. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी तो भी उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.