नई दिल्लीः 15 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों को सभी सावधानियों के साथ खोल दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी पहली बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को पहली फिल्म के रूप में कुछ सिनेमाघरों में दिखाया गया, जिसको लेकर फिल्म के निर्माता आचार्य मनीष ने कहा कि आज भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब एक मौजूदा प्रधानमंंत्री पर बनी पहली बायोपिक लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में दिखाया गया.
फिल्म के निर्माता ने बताया कि फिल्म को फिर से उन सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है, जिन्हें आज खोला गया है, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक विवाद के कारण फिल्म को पहले बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं किया जा सका था.
उन्होंने कहा कि चाय बेचने से लेकर आरएसएस की शाखा से जुड़ने तक और विवादित गोधरा कांड के दौर तक, मोदी के जीवन के सभी पहलुओं को फिल्म में अच्छी तरह से दिखाया गया है. फिल्म 2 घंटा 10 मिनट की है, जिसमें नरेंद्र मोदी के जीवन के सभी रंगों को पर्दे पर जीवंत किया गया है. फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय नौ अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं.