ETV Bharat / state

राजनीतिक पारी की तैयारी में बिग बॉस के 'बवाली बाबा', नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव - Swami Om

बिग बॉस रियलटी शो से फेमस हुए स्वामी ओम ने नई दिल्ली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी ओम
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र चुनाव से पहले ही सुर्खियों में आ गया है. बीजेपी की तरफ से संभावना है कि मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं, वहीं अब एक और चर्चित नाम यहां से उम्मीदवारी के लिए सामने आया है. बिग बॉस से सुर्खियों में आए स्वामी ओम नई दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले हैं.

कुछ हिन्दू संगठनों ने स्वामी ओम को चुनाव लड़ने के लिए आगे किया है. धर्म रक्षक श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन की अध्यक्षता में बीते दिन देर रात तक चली हिन्दू संगठनों की बैठक में स्वामी ओम को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया.

विवादों से रहा है पुराना नाता
बैठक में हिन्दू नेताओं ने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा हिन्दुओं के स्वास्तिक को जिस प्रकार से अपमानित किया गया उसी से क्षुब्ध होकर हिन्दू संगठनों ने स्वामी ओम को अपना संयुक्त प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है.

बैठक में स्वामी ओम ने हिन्दू संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से कड़ी टक्कर देते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था. बता दें कि स्वामी ओम अपने विवादित बयानों और कामों को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र चुनाव से पहले ही सुर्खियों में आ गया है. बीजेपी की तरफ से संभावना है कि मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं, वहीं अब एक और चर्चित नाम यहां से उम्मीदवारी के लिए सामने आया है. बिग बॉस से सुर्खियों में आए स्वामी ओम नई दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले हैं.

कुछ हिन्दू संगठनों ने स्वामी ओम को चुनाव लड़ने के लिए आगे किया है. धर्म रक्षक श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन की अध्यक्षता में बीते दिन देर रात तक चली हिन्दू संगठनों की बैठक में स्वामी ओम को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया.

विवादों से रहा है पुराना नाता
बैठक में हिन्दू नेताओं ने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा हिन्दुओं के स्वास्तिक को जिस प्रकार से अपमानित किया गया उसी से क्षुब्ध होकर हिन्दू संगठनों ने स्वामी ओम को अपना संयुक्त प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है.

बैठक में स्वामी ओम ने हिन्दू संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से कड़ी टक्कर देते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था. बता दें कि स्वामी ओम अपने विवादित बयानों और कामों को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं.

अब राजनीतिक पारी की तैयारी में बिग बॉस के बवाली बाबा, नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव


बिग बॉस 10 से सुर्खियों में आए स्वामी ओम अब राजनीतिक पारी की तैयारी कर रहे हैं। स्वामी ओम ने ऐलान किया है कि वे नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। 

नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र चुनाव से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। भाजपा की तरफ से संभावना है कि मशहूर क्रिकेटर गौतम गम्भीर उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं, वहीं अब एक और चर्चित नाम यहां से उम्मीदवारी के लिए सामने आ गया है। बिग बॉस 10 से सुर्खियों में आए स्वामी ओम नई दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले हैं। 

कुछ हिन्दू संगठनों ने स्वामी ओम को चुनाव लड़ने के लिए आगे किया है। धर्म रक्षक श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन की अध्यक्षता में बीते दिन देर रात तक चली हिन्दू संगठनों की बैठक में स्वामी ओम को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिन्दू नेताओं ने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा हिन्दुओं के स्वास्तिक को जिस प्रकार से अपमानित किया गया उसी से क्षुब्ध होकर हिन्दू संगठनों ने स्वामी ओम को अपना संयुक्त प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया हैं।

बैठक में स्वामी ओम ने हिन्दू संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पिछले विधान सभा चुनाव में भी अरविन्द केजरीवाल को नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से कड़ी टक्कर देते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था। गौरतलब है कि स्वामी ओम अपने उल जलूल बयानों और कामों को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं। एक समाचार चैनल के डिबेट में उन्होंने हाथापाई कर ली थी, वहीं एक भरी सभा में आपत्तिजनक बयान के कारण स्वामी ओम की लोगों में पिटाई भी कर दी थी। 

बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे को लेकर स्वामी ओम के उस बयान ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने कहा था कि मेरी सिफारिश से शिला शिंदे ने जीत दर्ज की है। ढिंचक पूजा के गाने सेल्फी मैंने ले ली आज, का श्रेय तो खुद स्वामी ने ही ले लिया था। उन्होंने कहा था कि यह गीत मैंने लिखी है। स्वामी ओम ने तो लेडीज अंडर गारमेंट्स का बिजनेस तक शुरू करने की बात कह दी थी। अब ऐसे बाबा राजनीति के मंच पर क्या गुल खिलाते हैं, ये तो देखने वाली बात होगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.