ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - कोरोना वैक्सीनेशन दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:04 PM IST

  • दिल्ली में नहीं होगी राशन की होम डिलीवरी, जानिए क्या है वजह

दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें, तो केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना ( door to door ration scheme) पर रोक लगा दी है. बता दें कि दिल्ली सरकार (delhi government) ने इस योजना का नाम बदलकर केंद्र सरकार के पास अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब भी अनुमति नहीं मिल सकी है और रोक लगा दी गई है.

  • दिल्ली अनलॉक : सात जून से चलेगी मेट्रो, मॉल-बाजार और ऑफिस खुलेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लॉकडाउन में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि सात जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल सम-विषम आधार पर खुलेंगे.

  • व्यापारियों को पसंद नहीं आ रहा ऑड-ईवन का फॉर्मूला: परमजीत सिंह पम्मा

दिल्ली (Delhi) के व्यापारियों (Traders) को ऑड-ईवन (Odd-Even) का फार्मूला रास नहीं आ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले वर्ष जब लॉकडाउन (Lockdown) खोलने की प्रक्रिया के दौरान ऑड-ईवन लागू किया गया था, तो वो विफल रहा था.

  • गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ने कहा- दिल्ली के बाजारों की संरचना ऑड-ईवन लायक नहीं

दिल्ली सरकार द्वारा और ऑड-ईवन (Odd-Even) की तर्ज पर दिल्ली के बाजार खोले जाने का दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन विरोध कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष (Delhi Goods Transport Organization) राजेंद्र कपूर ने कई समस्याएं बताईं.

  • Delhi Corona: 400 के करीब आए नए मामले, 98 फीसदी के पास पहुंची रिकवरी

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) संक्रमण दर 0.5 फीसदी के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 414 नए कोरोना मामले (New Corona Cases) सामने आए हैं, वहीं 60 मरीजों की मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या (Active Cases) अब घटकर 6731 हो चुकी है. वहीं रिकवरी दर (Recovery Rate) 98 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

  • आखिर क्या बला है ये ब्लू टिक ? जिसपर मचा है बवाल

शनिवार को ट्विटर और उसका ब्लू टिक सुर्खियों में रहा. उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटने और फिर वापस आने के बाद आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर ये ब्लू टिक क्या होता है. ब्लू टिक के हर सवाल का जवाब पाने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

  • तीसरी लहर के लिये जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला, बाल चिकित्सा कार्य बल बनाएगी दिल्ली : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Third Phase of Corona Virus) के खिलाफ तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए दिल्ली सरकार ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) की आशंका से निपटने के लिये 420 टन की ऑक्सीजन भंडारण क्षमता विकसित कर रहे हैं.

  • cbse board exam: अब छात्रों में मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर है चिंता

सीबीएसई ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा (cbse 12th board exam) कोरोना के संक्रमण (corona infection) की वजह से रद्द कर दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में 12वीं की छात्राओं ने बताया कि इस समय, उन्हें सबसे ज्यादा डर मूल्यांकन प्रक्रिया (evaluation process) का सता रहा है.

Delhi Violence: तीन आरोपियों को मिली जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा (North East Delhi Violence) के तीन आरोपियों को जमानत (Three accused got bail) दे दी है. कोर्ट ने तीनों को कोर्ट की अनुमति के बिना देश के बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया.

Foam in Yamuna: यमुना में फिर दिखा झाग, पानी सप्लाई हो सकती है बाधित

दिल्ली में कालिंदी कुंज इलाके में बह रही यमुना नदी में (Foam in Yamuna) भारी मात्रा में झाग दिख रहा है. वहीं इसका असर पानी की सप्लाई (Delhi Water supply) पर पड़ सकता है.

  • दिल्ली में नहीं होगी राशन की होम डिलीवरी, जानिए क्या है वजह

दिल्ली सरकार के सूत्रों की मानें, तो केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना ( door to door ration scheme) पर रोक लगा दी है. बता दें कि दिल्ली सरकार (delhi government) ने इस योजना का नाम बदलकर केंद्र सरकार के पास अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब भी अनुमति नहीं मिल सकी है और रोक लगा दी गई है.

  • दिल्ली अनलॉक : सात जून से चलेगी मेट्रो, मॉल-बाजार और ऑफिस खुलेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लॉकडाउन में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि सात जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल सम-विषम आधार पर खुलेंगे.

  • व्यापारियों को पसंद नहीं आ रहा ऑड-ईवन का फॉर्मूला: परमजीत सिंह पम्मा

दिल्ली (Delhi) के व्यापारियों (Traders) को ऑड-ईवन (Odd-Even) का फार्मूला रास नहीं आ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले वर्ष जब लॉकडाउन (Lockdown) खोलने की प्रक्रिया के दौरान ऑड-ईवन लागू किया गया था, तो वो विफल रहा था.

  • गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ने कहा- दिल्ली के बाजारों की संरचना ऑड-ईवन लायक नहीं

दिल्ली सरकार द्वारा और ऑड-ईवन (Odd-Even) की तर्ज पर दिल्ली के बाजार खोले जाने का दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन विरोध कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष (Delhi Goods Transport Organization) राजेंद्र कपूर ने कई समस्याएं बताईं.

  • Delhi Corona: 400 के करीब आए नए मामले, 98 फीसदी के पास पहुंची रिकवरी

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) संक्रमण दर 0.5 फीसदी के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 414 नए कोरोना मामले (New Corona Cases) सामने आए हैं, वहीं 60 मरीजों की मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या (Active Cases) अब घटकर 6731 हो चुकी है. वहीं रिकवरी दर (Recovery Rate) 98 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

  • आखिर क्या बला है ये ब्लू टिक ? जिसपर मचा है बवाल

शनिवार को ट्विटर और उसका ब्लू टिक सुर्खियों में रहा. उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटने और फिर वापस आने के बाद आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर ये ब्लू टिक क्या होता है. ब्लू टिक के हर सवाल का जवाब पाने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

  • तीसरी लहर के लिये जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला, बाल चिकित्सा कार्य बल बनाएगी दिल्ली : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Third Phase of Corona Virus) के खिलाफ तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए दिल्ली सरकार ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) की आशंका से निपटने के लिये 420 टन की ऑक्सीजन भंडारण क्षमता विकसित कर रहे हैं.

  • cbse board exam: अब छात्रों में मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर है चिंता

सीबीएसई ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा (cbse 12th board exam) कोरोना के संक्रमण (corona infection) की वजह से रद्द कर दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में 12वीं की छात्राओं ने बताया कि इस समय, उन्हें सबसे ज्यादा डर मूल्यांकन प्रक्रिया (evaluation process) का सता रहा है.

Delhi Violence: तीन आरोपियों को मिली जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court ) ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा (North East Delhi Violence) के तीन आरोपियों को जमानत (Three accused got bail) दे दी है. कोर्ट ने तीनों को कोर्ट की अनुमति के बिना देश के बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया.

Foam in Yamuna: यमुना में फिर दिखा झाग, पानी सप्लाई हो सकती है बाधित

दिल्ली में कालिंदी कुंज इलाके में बह रही यमुना नदी में (Foam in Yamuna) भारी मात्रा में झाग दिख रहा है. वहीं इसका असर पानी की सप्लाई (Delhi Water supply) पर पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.