ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - कोर्ट में सुनवाई आज

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big-news-of-delhi-till-11-am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:57 AM IST

पीएम मोदी आज बंगाल के लोगों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

आज राजस्थान के पोखरण में डीआरडीओ की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का सफलतापूर्वक अंतिम ट्रायल सफल हुआ.

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,838 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 702 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,616 हो गई है. बीते 24 घंटों में 24,278 की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79,415 रही, जिसके बाद कुल 68,74,518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कड़कड़डूमा कोर्ट आज दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद ताहिर हुसैन की तीन जमानत अर्जियों पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें खत्म होने के बाद पिछले 21 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

उमर खालिद की आज यूएपीए के तहत दर्ज मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज उमर खालिद की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में पराली जलाने पर रोक की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट पूर्व मंत्री एम जे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा. जिसमें मामले को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने का फैसला लिया जाएगा.

द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर लड़ाई करने वाले मनोज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसने एक व्यक्ति और उसके भांजे पर ईंट से वार कर उन्हें घायल कर दिया.

दिल्ली के आनंद विहार में बुधवार देर रात बदमाश और स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में चोट आई है. फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के मुख्य चौराहे पर ना तो सिग्नल लाइट जलती है और ना ही डायरेक्शन बोर्ड लगे हुए हैं. जिसके कारण वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पीएम मोदी आज बंगाल के लोगों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

आज राजस्थान के पोखरण में डीआरडीओ की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का सफलतापूर्वक अंतिम ट्रायल सफल हुआ.

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,838 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 702 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,616 हो गई है. बीते 24 घंटों में 24,278 की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79,415 रही, जिसके बाद कुल 68,74,518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कड़कड़डूमा कोर्ट आज दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद ताहिर हुसैन की तीन जमानत अर्जियों पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें खत्म होने के बाद पिछले 21 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

उमर खालिद की आज यूएपीए के तहत दर्ज मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज उमर खालिद की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में पराली जलाने पर रोक की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट पूर्व मंत्री एम जे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा. जिसमें मामले को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने का फैसला लिया जाएगा.

द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर लड़ाई करने वाले मनोज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसने एक व्यक्ति और उसके भांजे पर ईंट से वार कर उन्हें घायल कर दिया.

दिल्ली के आनंद विहार में बुधवार देर रात बदमाश और स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में चोट आई है. फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के मुख्य चौराहे पर ना तो सिग्नल लाइट जलती है और ना ही डायरेक्शन बोर्ड लगे हुए हैं. जिसके कारण वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.