लापता किसानों को ढूंढेगी दिल्ली सरकार, जारी हुई जेलों में बंद 115 की सूची
26 जनवरी की घटना के बाद से लापता किसानों को ढूंढने के लिए दिल्ली सरकार प्रयास करेगी. सीएम केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हम उन 115 किसानों की सूची जारी कर रहे हैं, जो दिल्ली के विभिन्न जेलों में बंद हैं.
दीप सिद्धू पर पांच लाख का इनाम, पुलिस महासंघ ने किया ऐलान
दीप सिद्धू के बारे में सुराग देने वाले को दिल्ली पुलिस महासंघ संस्था पांच लाख रुपये का इनाम देगी. लाल किला हिंसा के दौरान वहां मौजूद दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस के बाद दिल्ली पुलिस महासंघ ने भी इनाम रखा है.
कृषि कानूनों पर गतिरोध बरकरार, किसानों की महापंचायत में हरियाणा जाएंगे राकेश टिकैत
बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा कि आज हम जींद जा रहे हैं. गांवों को इकट्ठा करेंगे. जब तक भारत सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी, हमारी पंचायत ऐसे ही जारी रहेगी. बातचीत से समाधान निकल जाएगा तो, हमारे लिए बहुत अच्छा है.
ट्रैक्टर परेड हिंसा: पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू सहित चार आरोपियों पर 1-1 लाख का ईनाम
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना के लिए प्रत्येक को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.
जेवर एयरपोर्ट: मास्टर प्लान को मिली रक्षा मंत्रालय से NOC, जल्द शुरू होगा निर्माण
नोएडा के जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को रक्षा मंत्रालय ने एनओसी जारी कर दिया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
ट्रैक्टर रैली हिंसा: 12 आरोपियों की तस्वीर जारी, 100 से ज्यादा को नोटिस
दिल्ली पुलिस ने 12 लोगों की तस्वीर मंगलवार को जारी की है, जो ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान शामिल थे. दिल्ली पुलिस ने लोगों से इनकी पहचान करने में मदद मांगी है, ताकि इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके.
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, 4 मई से परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी.
देवली गांव : कैंप लगाकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को दिया 10 हजार रूपये का लोन
भाजपा की सरकार गरीबों को फिर से अपना काम संभालने के लिए 10,000 रुपए का लोन दे रही है. इसी के तहत दिल्ली के देवली गांव में रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को कैंप लगाकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपए का लोन दिया गया.
झूठे केस में फंसाए जा रहे किसान, केजरीवाल से जांच की मांग
संयुक्त किसान मोर्चा की लीगल टीम ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जो कुछ हुआ, उसमें किसानों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. दिल्ली सरकार इसकी न्यायिक जांच का आदेश दे.
राजधानी में शुरू हो सकता है बारिश और ओलावृष्टि का दौर
दिल्ली में गुरुवार को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है.