ETV Bharat / state

आरके पुरम: सरकार के आदेश के बाद रामलीला के लिए हुआ भूमि पूजन, 4 दिन होगा आयोजन - आरके पुरम

कोरोना संकट को देखते हुए इस बार रामलीला का स्वरूप भी बदल गया है. ऐसे में दिल्ली के आरके पुरम में रामलीला के लिए आज भूमि पूजन हुआ. इस बार रामलीला का आयोजन 22 से 25 अक्टूबर तक होगा.

bhoomi pujan for ramleela after the government order in RK puram started in delhi
आरके पुरम में रामलीला के लिए हुआ भूमि पूजन
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के में केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद दिल्ली के आरके पुरम में रामलीला के लिए आज भूमि पूजन हुआ. रामलीला का प्रारूप बदल गया है. अब 9 दिनों के बजाय चार दिन ही रामलीला का आयोजन होगा. इसका आयोजन भी सरकार के जरिए दी गई गाइडलाइंस के अनुसार ही होगा.

आरके पुरम में रामलीला के लिए हुआ भूमि पूजन

इन गाइडलाइंस का होगा पालन

कोरोना महामारी ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. देश में इस बार रामलीला को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. रामलीला में काफी भीड़-भाड़ होती है. ऐसे में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एक चुनौती बन जाता है. सरकार ने लोगों की भावनाओं और आस्था को देखते हुए कल रामलीला कराने की इजाजत दें दी है, लेकिन उसके लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक रामलीला देखने वाले दर्शकों के बीच सोशल डिस्टेंस हो, सभी का गेट पर टेंप्रेचर चेक कर ही रामलीला मैदान में प्रवेश करने की इजाजत, जगह-जगह सैनिटाइजर रखा हो और सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है.

रामलीला मंचन की तैयारी हुई शुरू

सरकार के आदेश के बाद श्रद्धालु और रामलीला कमेटी में खुशी की लहर दौड़ रही है और रामलीला मंचन की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसा ही आरके पुरम रामलीला कमेटी ने आज रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन और हवन किया. जिसमें स्थानीय सांसद मिनाक्षी लेखी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनील शर्मा, सचिव आनंद सिंह और विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, बीजेपी के कार्यकर्त्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. सभी ने रामलीला आयोजन के इजाजत के लिए सरकार का धन्यवाद किया.

22-25 अक्टूबर तक होगा आयोजन

पहली बार रामलीला का प्रारूप बदला. अब 9 दिनों के बजाय चार दिन ही रामलीला का आयोजन होगा. रामलीला का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक होगा. आप घर बैठे या घूमते-फिरते रामलीला के आयोजन का लुत्फ उठा सकते हैं. आप यूट्यूब, फेसबुक लाइव या फिर लोकल केबल से इस रामलीला के मंचन का मजा ले सकते हैं. रामलीला कमेटी भी लोगों से अपील कर रही है कि लोग सरकार कि गाइडलाइंस का पालन करें और अपने घरों या मोबाइल पर ही रामलीला के मंचन का आनंद उठाएं.

नई दिल्ली: कोरोना संकट के में केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद दिल्ली के आरके पुरम में रामलीला के लिए आज भूमि पूजन हुआ. रामलीला का प्रारूप बदल गया है. अब 9 दिनों के बजाय चार दिन ही रामलीला का आयोजन होगा. इसका आयोजन भी सरकार के जरिए दी गई गाइडलाइंस के अनुसार ही होगा.

आरके पुरम में रामलीला के लिए हुआ भूमि पूजन

इन गाइडलाइंस का होगा पालन

कोरोना महामारी ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. देश में इस बार रामलीला को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. रामलीला में काफी भीड़-भाड़ होती है. ऐसे में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एक चुनौती बन जाता है. सरकार ने लोगों की भावनाओं और आस्था को देखते हुए कल रामलीला कराने की इजाजत दें दी है, लेकिन उसके लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक रामलीला देखने वाले दर्शकों के बीच सोशल डिस्टेंस हो, सभी का गेट पर टेंप्रेचर चेक कर ही रामलीला मैदान में प्रवेश करने की इजाजत, जगह-जगह सैनिटाइजर रखा हो और सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है.

रामलीला मंचन की तैयारी हुई शुरू

सरकार के आदेश के बाद श्रद्धालु और रामलीला कमेटी में खुशी की लहर दौड़ रही है और रामलीला मंचन की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसा ही आरके पुरम रामलीला कमेटी ने आज रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन और हवन किया. जिसमें स्थानीय सांसद मिनाक्षी लेखी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनील शर्मा, सचिव आनंद सिंह और विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, बीजेपी के कार्यकर्त्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. सभी ने रामलीला आयोजन के इजाजत के लिए सरकार का धन्यवाद किया.

22-25 अक्टूबर तक होगा आयोजन

पहली बार रामलीला का प्रारूप बदला. अब 9 दिनों के बजाय चार दिन ही रामलीला का आयोजन होगा. रामलीला का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक होगा. आप घर बैठे या घूमते-फिरते रामलीला के आयोजन का लुत्फ उठा सकते हैं. आप यूट्यूब, फेसबुक लाइव या फिर लोकल केबल से इस रामलीला के मंचन का मजा ले सकते हैं. रामलीला कमेटी भी लोगों से अपील कर रही है कि लोग सरकार कि गाइडलाइंस का पालन करें और अपने घरों या मोबाइल पर ही रामलीला के मंचन का आनंद उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.