ETV Bharat / state

फीस कम करने की मांग को लेकर 'भारत अभिभावक संघ' ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली सचिवालय पर स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर भारत अभिभावक संघ ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि स्कूल द्वारा डेढ़ से 2 घंटे की ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है तो फिर अभिभावक पूरे दिन की फीस क्यों दें.

Bharat Guardian Association protests at Delhi Secretariat
भारत अभिभावक संघ ने दिल्ली सचिवालय पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में स्कूल फीस का मुद्दा लगातार सुर्खियों में है. ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर स्कूल प्रबंधकों द्वारा ऑन कैंपस फीस की मांग की जा रही है. जिसका भारत अभिभावक संघ ने कड़ा विरोध किया है. स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर आज भारत अभिभावक संघ द्वारा दिल्ली सचिवालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

भारत अभिभावक संघ ने दिल्ली सचिवालय पर किया प्रदर्शन


फीस कम करें स्कूल प्रबंधन

दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन कर रहे भारत अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि करोना काल में स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं. जबकि बच्चों से ऑन कैंपस फीस वसूली जा रही है. जब स्कूल द्वारा डेढ़ से 2 घंटे की ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है तो फिर अभिभावक पूरे दिन की फीस क्यों दें. सरकार का भी आदेश है कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए डेढ़ से 2 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाए. लेकिन स्कूल प्रबंधकों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूला जा रहा है. जिसके विरोध में आज हम यहां प्रदर्शन कर रहे हैं.


एकजुटता दिखाएं अभिभावक

प्रदर्शन कर रहे अभिभावक संघ के कुछ पदाधिकारियों ने बताया कि भले ही हम यहां कम संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह पूरे देश का मुद्दा है. कोरोना काल में कई लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है और ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सभी अभिभावक से यह कहना चाहूंगा कि अकेले रहकर प्रदर्शन ना करें, बल्कि एकजुट होकर एक समूह बनाकर प्रदर्शन करें ताकि सरकार पर भी दबाव बनाया जा सके.

नई दिल्ली: कोरोना काल में स्कूल फीस का मुद्दा लगातार सुर्खियों में है. ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर स्कूल प्रबंधकों द्वारा ऑन कैंपस फीस की मांग की जा रही है. जिसका भारत अभिभावक संघ ने कड़ा विरोध किया है. स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर आज भारत अभिभावक संघ द्वारा दिल्ली सचिवालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

भारत अभिभावक संघ ने दिल्ली सचिवालय पर किया प्रदर्शन


फीस कम करें स्कूल प्रबंधन

दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन कर रहे भारत अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि करोना काल में स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं. जबकि बच्चों से ऑन कैंपस फीस वसूली जा रही है. जब स्कूल द्वारा डेढ़ से 2 घंटे की ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है तो फिर अभिभावक पूरे दिन की फीस क्यों दें. सरकार का भी आदेश है कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए डेढ़ से 2 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाए. लेकिन स्कूल प्रबंधकों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूला जा रहा है. जिसके विरोध में आज हम यहां प्रदर्शन कर रहे हैं.


एकजुटता दिखाएं अभिभावक

प्रदर्शन कर रहे अभिभावक संघ के कुछ पदाधिकारियों ने बताया कि भले ही हम यहां कम संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह पूरे देश का मुद्दा है. कोरोना काल में कई लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है और ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सभी अभिभावक से यह कहना चाहूंगा कि अकेले रहकर प्रदर्शन ना करें, बल्कि एकजुट होकर एक समूह बनाकर प्रदर्शन करें ताकि सरकार पर भी दबाव बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.