ETV Bharat / state

दिल्ली में दो दिन बाद होगी भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री, जानिए यात्रा का पूरा प्लान - Yatra will enter in Delhi on December 24

दिल्ली में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को बदरपुर बॉर्डर से प्रवेश (Yatra will enter in Delhi on December 24) करेगी. इसके लिए पार्टी द्वारा सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. यात्रा में शामिल होने के लिए पार्टी ने नंबर के साथ एक लिंक भी जारी किया है, जिसपर पंजीकरण कराकर लोग ई-पास ले सकते हैं और यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

Bharat Jodo Yatra will enter in Delhi
Bharat Jodo Yatra will enter in Delhi
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:04 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया है जिसके बाद आगामी 24 दिसंबर को यह यात्रा ठीक 108 वें दिन बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश (Yatra will enter in Delhi on December 24) करेगी. हरियाणा के फरीदाबाद होते हुए दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से यात्रा की एंट्री होगी. यात्रा शनिवार सुबह 6 बजे बॉर्डर से शुरू होगी और करीब 12 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद दिल्ली के आश्रम चौक पर विश्राम के लिए रुकेगी. इसके बाद करीब दोपहर डेढ़ बजे यात्रा निजामुद्दीन, आईटीओ चौक, राजघाट होती हुई शाम साढ़े चार बजे लाल किला पहुंचेगी.

दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, दिल्ली में 24 दिसंबर को यात्रा के साथ दिल्ली के नागरिकों, आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठनों, स्कूल, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को सीधे जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. 'मिले कदम, जुड़े वतन-हम चलेंगे, हम जुड़ेंगे' नारे के साथ एक मिस्ड कॉल नंबर 9625777907 जारी किया गया है तथा भारत जोड़ो यात्रा में डिजिटल रूप से जुड़ने के लिए वेबसाईट www.bharatjodoyatradelhi.in जारी की गई है. इस पर दिए गए फार्म को भरने के बाद यात्रा में शामिल होने के लिए ई-पास जारी किया जाएगा. यात्रा से जुड़ने के लिए वेबसाईट पर 23 दिसंबर को 12 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

अब तक 25 हजार से अधिक पंजीकरण: भारत जोड़ो यात्रा के पंजीकरण के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बने कंट्रोल में अभी तक 25 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और दिल्ली की नागरिक अपना पंजीकरण करा चुके हैं. यात्रा की पब्लिसिटी के लिए पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेंटिग व एफएम के द्वारा भी राहुल गांधी के संदेश का प्रचार करेंगे. साथ ही यात्रा के प्रसार के लिए हर घर पैम्फलेट भी बांटे जा रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि देश में महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, नफरत की भावना, साम्प्रदायिकता, तानाशाही और सरकार के देश विरोधी निर्णयों के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी ने जनता के लिए जनता के दरबार में जाना सही समझा. इसलिए देशवासियों के हितों की रक्षा के लिए 7 सितंबर को उन्होंने कन्याकुमारी से 3,570 किलोमीटर की 150 से अधिक दिनों की यात्रा शुरू की, जो 24 दिसंबर को हरियाणा से होकर दिल्ली में सुबह बदरपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगी. यात्रा सुबह 6 बजे बदरपुर बॉर्डर शुरू होकर लगभग 12 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद, आश्रम चौक पर विश्राम के लिए रुकेगी. इसके बाद यात्रा दोपहर 1.30 बजे के बाद निजामुद्दीन, आईटीओ चौक, राजघाट होती हुई शाम 4.30 बजे लाल किला पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा में पहुंचने के लिए प्रत्येक वार्ड के अनुसार बसें लगाई जा रही है जिनमें बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ता सहित दिल्लीवासी, यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कोविड प्रोटोकॉल पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव से खास बातचीत

यात्रा में शामिल होंगे सभी वर्ग के लोग: भारत जोड़ो यात्रा में दिल्ली के विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे. इसमें डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, टीचर, व्यापारी, ट्रेडर्स सहित पेशेवर नागरिक यात्रा में जुड़ने के लिए दिल्ली कांग्रेस के साथ संपर्क कर रहे हैं. इस बारे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि महंगाई, बेरोजगारी, नफरत की भावना, गरीब अमीर के बीच बढ़ रही खाई और एक विशेष वर्ग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरकार द्वारा फायदा पहुचाने के खिलाफ, हमारे नेता राहुल गांधी देश की आवाज बनकर देशवासियों के हितों और सामाजिक समानता व सद्भाव बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा के लिए जनता में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. 24 दिसंबर को हजारों की संख्या में मौजूद दिल्ली की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 6 बजे बदरपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे जिसके बाद शाम को यात्रा लाल किले तक पहुंचेगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया है जिसके बाद आगामी 24 दिसंबर को यह यात्रा ठीक 108 वें दिन बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश (Yatra will enter in Delhi on December 24) करेगी. हरियाणा के फरीदाबाद होते हुए दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से यात्रा की एंट्री होगी. यात्रा शनिवार सुबह 6 बजे बॉर्डर से शुरू होगी और करीब 12 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद दिल्ली के आश्रम चौक पर विश्राम के लिए रुकेगी. इसके बाद करीब दोपहर डेढ़ बजे यात्रा निजामुद्दीन, आईटीओ चौक, राजघाट होती हुई शाम साढ़े चार बजे लाल किला पहुंचेगी.

दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, दिल्ली में 24 दिसंबर को यात्रा के साथ दिल्ली के नागरिकों, आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठनों, स्कूल, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को सीधे जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. 'मिले कदम, जुड़े वतन-हम चलेंगे, हम जुड़ेंगे' नारे के साथ एक मिस्ड कॉल नंबर 9625777907 जारी किया गया है तथा भारत जोड़ो यात्रा में डिजिटल रूप से जुड़ने के लिए वेबसाईट www.bharatjodoyatradelhi.in जारी की गई है. इस पर दिए गए फार्म को भरने के बाद यात्रा में शामिल होने के लिए ई-पास जारी किया जाएगा. यात्रा से जुड़ने के लिए वेबसाईट पर 23 दिसंबर को 12 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

अब तक 25 हजार से अधिक पंजीकरण: भारत जोड़ो यात्रा के पंजीकरण के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बने कंट्रोल में अभी तक 25 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और दिल्ली की नागरिक अपना पंजीकरण करा चुके हैं. यात्रा की पब्लिसिटी के लिए पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेंटिग व एफएम के द्वारा भी राहुल गांधी के संदेश का प्रचार करेंगे. साथ ही यात्रा के प्रसार के लिए हर घर पैम्फलेट भी बांटे जा रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि देश में महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, नफरत की भावना, साम्प्रदायिकता, तानाशाही और सरकार के देश विरोधी निर्णयों के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी ने जनता के लिए जनता के दरबार में जाना सही समझा. इसलिए देशवासियों के हितों की रक्षा के लिए 7 सितंबर को उन्होंने कन्याकुमारी से 3,570 किलोमीटर की 150 से अधिक दिनों की यात्रा शुरू की, जो 24 दिसंबर को हरियाणा से होकर दिल्ली में सुबह बदरपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगी. यात्रा सुबह 6 बजे बदरपुर बॉर्डर शुरू होकर लगभग 12 किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद, आश्रम चौक पर विश्राम के लिए रुकेगी. इसके बाद यात्रा दोपहर 1.30 बजे के बाद निजामुद्दीन, आईटीओ चौक, राजघाट होती हुई शाम 4.30 बजे लाल किला पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा में पहुंचने के लिए प्रत्येक वार्ड के अनुसार बसें लगाई जा रही है जिनमें बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ता सहित दिल्लीवासी, यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कोविड प्रोटोकॉल पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव से खास बातचीत

यात्रा में शामिल होंगे सभी वर्ग के लोग: भारत जोड़ो यात्रा में दिल्ली के विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे. इसमें डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, टीचर, व्यापारी, ट्रेडर्स सहित पेशेवर नागरिक यात्रा में जुड़ने के लिए दिल्ली कांग्रेस के साथ संपर्क कर रहे हैं. इस बारे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन का कहना है कि महंगाई, बेरोजगारी, नफरत की भावना, गरीब अमीर के बीच बढ़ रही खाई और एक विशेष वर्ग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरकार द्वारा फायदा पहुचाने के खिलाफ, हमारे नेता राहुल गांधी देश की आवाज बनकर देशवासियों के हितों और सामाजिक समानता व सद्भाव बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा के लिए जनता में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. 24 दिसंबर को हजारों की संख्या में मौजूद दिल्ली की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 6 बजे बदरपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे जिसके बाद शाम को यात्रा लाल किले तक पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.