नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सोमवार को दो युवकों ने एक युवक से उसका एटीएम लेकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. (Fraud by befriending a man in metro) दोनों आरोपी मेट्रो में यात्रा के दौरान एक युवक से मिले. उन्होंने पहले उससे दोस्ती की और उसे विश्वास में लेकर वक का एटीएम कार्ड ले लिया. इतना ही नहीं दोनों युवकों ने पीड़ित युवक से उसके एटीएम का पासवर्ड भी ले लिया. जैसे ही तीनों युवक नोएडा के सेक्टर 18 पहुंचे वैसे ही पीड़ित युवक के एटीएम से आरोपी दोनों युवकों ने करीब 26 हजार रुपये निकाल लिए.
पीड़ित के मोबाइल पर जब अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आया तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़ित से संपर्क कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
पीड़ित का नाम दामोदर है, जो अलीगढ़ का रहने वाला है. वह दिल्ली में अकाउंटेंट का काम सीख रहा है और अपने भाई के पास रहता है. वह शाम के करीब 5 बजे मेट्रो से सेक्टर 18 आ रहा था. मेट्रो में ही उसे दो अज्ञात लड़के मिले और इन दोनों लड़कों ने बातचीत करते हुए काफी नजदीकियां बढ़ा ली और विश्वास में लेकर एटीएम कार्ड ले लिया तथा पासवर्ड की भी जानकारी कर ली. इसके बाद यह दोनों एटीएम कार्ड देकर चले गए और यशपाल के खाते से 26 हजार रुपये निकाल लिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मंडोली जेल में रेड, कैदियों के पास मिले चाकू और मोबाइल
इस मामले में एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़ित ने थाने पर किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी है. सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित से बात हुई है. पीड़ित से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप