नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेतहाशा बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच चुकी है. बीते 2 दिनों में ही कोरोना के चार हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ती इस संख्या से अस्पतालों में बेड की किल्लत सामने आ रही है और दिल्ली सरकार बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है.
एमसीडी का पहला कोरोना अस्पताल
इसी कोशिश में अब कोरोना के इलाज से एमसीडी के अस्पतालों को भी जोड़ा जा रहा है. दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल को कोरोना अस्पताल घोषित किया है. यह एमसीडी का पहला अस्पताल होगा, जो कोरोना मरीजों का इलाज करेगा.
16 जून तक का समय
इसे लेकर जारी आदेश में अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को कहा गया है कि 16 जून तक तैयारियां पूरी कर लें. आपको बता दें कि इस अस्पताल में करीब एक हजार बेड हैं और अब इसे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में लाया जाएगा. दिल्ली में अब तक दिल्ली सरकार के अस्पताल, केंद्र के अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम कोरोना के इलाज से जुड़े थे.
आपको बता दें कि 11 जून को तीनों एमसीडी के मेयर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और इसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार अगर चाहे तो कोरोना से लड़ाई में एमसीडी के संसाधनों और सुविधाओं का उपयोग कर सकती है, एमसीडी इसके लिए हमेशा तैयार है. अब एमसीडी के सबसे बड़े अस्पताल को दिल्ली सरकार कोरोना के लिए इस्तेमाल करने जा रही है.