नई दिल्ली: एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है. निजीकरण के खिलाफ बुधवार को भी दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मांग किया कि सरकार निजीकरण को रोकने के लिए तुरंत कोई घोषणा करे.
दिल्ली प्रदेश बैंकिंग वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव अश्वनी राणा ने कहा कि जिस तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की घोषणा के साथ ही बैंकों में निजीकरण की बात कही और जिस तरह से इंडस्ट्रियलिस्ट को बैंक खोलने की इजाजत देने की बात कही गई. यह बैंकिंग वर्कर्स के लिए बहुत डिमोटिवेटिंग है. कोरोना काल में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए.
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार बैंकों को मर्ज कर पहले ही गलत कदम उठा चुकी है. अब निजीकरण की तरफ नहीं बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए कि बैंकों का निजीकरण नहीं होगा, नहीं तो कोरोना के दौर में बैंकिंग वर्कर्स को बड़े आंदोलन करने से भी कोई नहीं रोक पाएगा.