ETV Bharat / state

Video Reels Ban In METRO: दिल्ली मेट्रो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अब नहीं बना पाएंगे वीडियो और रील्स - ETV Bharat delhi

दिल्ली मेट्रो में वीडियो और रील्स बनाने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रोक लगा दी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का कहना है कि लोग मेट्रो में वीडियो और रील्स बनाते थे, जिससे यात्रा कर रहे अन्य यात्री को परेशानी होती थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:32 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अक्सर नए नए प्रयास किए जाते हैं, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में बनाए जाने वाले वीडियो रील्स या अन्य ऐसे विजुअल प्रोग्राम पर पाबंदी लगा दी है,जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. दिल्ली मेट्रो आज दिल्ली वालों की लाइफ लाइन बन चुकी है और यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो भी अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखती है और समय-समय पर जरूरतों के हिसाब से लोगों पर सख्ती भी करती है. दरअसल पिछले काफी समय से दिल्ली मेट्रो में आज के युवा रील्स बनाते हैं या फिर गीत संगीत को लेकर वीडियो भी तैयार करते हैं. जिसकी वजह से मेट्रो से सफर करने वाले दूसरे यात्रियों के लिए स्थिति बड़ी अजीब हो जाती है और उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इन तमाम बातों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किया गया पोस्टर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किया गया पोस्टर
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जारी किया पोस्टर: दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट करते हुए एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि मेट्रो में पैसेंजर्स बने परेशानी नहीं. इस पोस्टर में डीएमआरसी ने साफ तौर पर लोगों को आगाह किया है कि मेट्रो ट्रेन के अंदर किसी भी तरह की रील्स या वीडियो बनाना पूरी तरह से गैरकानूनी है. हालांकि मेट्रो की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि ऐसा करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह मेट्रो की तरफ से रील्स या वीडियो बनाने वाले लोगों के लिए चेतावनी के साथ-साथ जागरूकता फैलाना भी है, ताकि लोग खुद ही ऐसी हरकत ही ना करें. मेट्रो की इस चेतावनी से साफ है कि अगर आने वाले दिनों में भी इस चेतावनी के बाद इस तरह की हरकतें नहीं रुकती हैं तो दिल्ली मेट्रो द्वारा इस पर लगाम लगाएं जाने को लेकर कानूनी प्रक्रिया भी लागू की जा सकती है, क्योंकि शुरुआत में जब मेट्रो का परिचालन हुआ था तब लोग मेट्रो ट्रेन के अंदर मोबाइल पर तेज आवाज में गाना सुनते थे और वीडियो देखते थे, लेकिन धीरे-धीरे डीएमआरसी ने इस पर भी रोक लगाना शुरू की थी और अब उस पर पूरी तरह से रोक लग चुकी है. ऐसे ही डीएमआरसी को उम्मीद है कि मेट्रो के अंदर रिल्स या वीडियो बनाने पर भी रोक लग पाएगी.

ये भी पढ़ें: जर्मनी से 2 साल की बच्ची को वापस लाने के लिए गुजराती दंपती जगह-जगह धक्का खाने पर मजबूर

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर अक्सर नए नए प्रयास किए जाते हैं, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में बनाए जाने वाले वीडियो रील्स या अन्य ऐसे विजुअल प्रोग्राम पर पाबंदी लगा दी है,जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. दिल्ली मेट्रो आज दिल्ली वालों की लाइफ लाइन बन चुकी है और यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो भी अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखती है और समय-समय पर जरूरतों के हिसाब से लोगों पर सख्ती भी करती है. दरअसल पिछले काफी समय से दिल्ली मेट्रो में आज के युवा रील्स बनाते हैं या फिर गीत संगीत को लेकर वीडियो भी तैयार करते हैं. जिसकी वजह से मेट्रो से सफर करने वाले दूसरे यात्रियों के लिए स्थिति बड़ी अजीब हो जाती है और उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इन तमाम बातों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किया गया पोस्टर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किया गया पोस्टर
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जारी किया पोस्टर: दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट करते हुए एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि मेट्रो में पैसेंजर्स बने परेशानी नहीं. इस पोस्टर में डीएमआरसी ने साफ तौर पर लोगों को आगाह किया है कि मेट्रो ट्रेन के अंदर किसी भी तरह की रील्स या वीडियो बनाना पूरी तरह से गैरकानूनी है. हालांकि मेट्रो की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि ऐसा करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह मेट्रो की तरफ से रील्स या वीडियो बनाने वाले लोगों के लिए चेतावनी के साथ-साथ जागरूकता फैलाना भी है, ताकि लोग खुद ही ऐसी हरकत ही ना करें. मेट्रो की इस चेतावनी से साफ है कि अगर आने वाले दिनों में भी इस चेतावनी के बाद इस तरह की हरकतें नहीं रुकती हैं तो दिल्ली मेट्रो द्वारा इस पर लगाम लगाएं जाने को लेकर कानूनी प्रक्रिया भी लागू की जा सकती है, क्योंकि शुरुआत में जब मेट्रो का परिचालन हुआ था तब लोग मेट्रो ट्रेन के अंदर मोबाइल पर तेज आवाज में गाना सुनते थे और वीडियो देखते थे, लेकिन धीरे-धीरे डीएमआरसी ने इस पर भी रोक लगाना शुरू की थी और अब उस पर पूरी तरह से रोक लग चुकी है. ऐसे ही डीएमआरसी को उम्मीद है कि मेट्रो के अंदर रिल्स या वीडियो बनाने पर भी रोक लग पाएगी.

ये भी पढ़ें: जर्मनी से 2 साल की बच्ची को वापस लाने के लिए गुजराती दंपती जगह-जगह धक्का खाने पर मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.