नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार इलाके में शनिवार शाम गुब्बारे फुलाने वाला सिलेंडर फट गया. हादसे में गुब्बारा विक्रेता की मौत हो गई. इसके अलावा 2 अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली. मृतक की पहचान दीप सिंह(50) के रूप में हुई है. हनीफ अंसारी(35) और 6 वर्षीय एक लड़की घायल हुए हैं. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद तेज आवाज होने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
जानें कैसे हुआ ब्लास्ट: दिल्ली के संगम विहार थाना क्षेत्र में शनिवार शाम गुब्बारा भरने वाले हाइड्रोजन गैस से भरे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे गुब्बारा बेचने वाले शख्स की मौत हो गई. दीप सिंह मूल रूप से कानपुर का रहने वाला था और कई वर्षों से संगम विहार में ही रहकर हाईड्रोजन भरे हुए गुब्बारा बेचने का काम करता था. इसके लिए वह खुद से कैल्शियम कार्बाइड और पानी को मिलाकर हाइड्रोजन गैस बनाया करता था. गैस बनाकर उसे सिलेंडरों में भरा करता था. शनिवार शाम करीब 4.30 बजे जब वह अपने गैस सिलेंडर के लिए गैस बना रहा था उसी दौरान अचानक से सिलेंडर में विस्फोट हो गया. दीप काफी सालों से यही काम करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Dead Bodies Found In OYO: दिल्ली के एक OYO होटल में मिली महिला और पुरुष की लाश, सामने आया नाजायज संबंधों का मामला
जांच में जुटी पुलिस: डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि संगम विहार थाना पुलिस को शनिवार शाम करीब 4.46 बजे संगम विहार, ब्लॉक जी के एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां घायल अवस्था में दो शख्स और एक बच्ची मिली. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दीप सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत