ETV Bharat / state

'कोरोना से जंग दिल्ली पुलिस के संग' कार्यक्रम की शुरुआत - ayush ministry delhi police

अब कोरोना योद्धा बनी दिल्ली पुलिस के लिए आयुष मंत्रालय ने 'कोरोना से जंग दिल्ली पुलिस के संग' कार्यक्रम की पहल की है. इसके जरिये औषधि किट तैयार की जा रही हैं, जोकि दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों को दी जाएगी.

ayush ministry will distribute medicine kit for corona to delhi police
कोरोना से जंग दिल्ली पुलिस के संग
author img

By

Published : May 1, 2020, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय ने 'कोरोना से जंग दिल्ली पुलिस के संग' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत औषधि किट तैयार की जा रही हैं, जो दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों को दी जाएगी.


पुलिस कमिश्नर ने की कार्यक्रम की सराहना

इस कार्यक्रम के लॉन्च होने के मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहला ऐसा अनूठा प्रयास है जो सफलता के नए आयाम पर पहुंचेगा. क्योंकि दिल्ली पुलिस के सिपाही भी कोरोना वारियर है और इस कठिन समय में सरकार से कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली पुलिस के 80 हजार पुलिसकर्मियों को योजनाबद्ध तरीके से औषधि किट वितरित किए जाएंगे.

इसके लिए आयुष मंत्रालय ने तीन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं और 15 जिलों के लिए 15 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. पहले चरण के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए गए पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में औषधि किट बांटी जाएगी. दूसरे चरण में कंटेनमेंट जोन में नियुक्त किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को औषधि किट दिए जाएंगे.


पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया की आयुष इंस्टीट्यूट पुलिस विभाग के ऐसे अधिकारियों की भी पहचान करेगा जो डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं. क्योंकि ऐसे पुलिसकर्मियों में कोरोना महामारी का खतरा ज्यादा है. इसके लिए भी आयुष मंत्रालय के जरिये विशेष प्रकार की औषधि उपलब्ध भी कराई जा रही है.

नई दिल्ली: कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय ने 'कोरोना से जंग दिल्ली पुलिस के संग' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत औषधि किट तैयार की जा रही हैं, जो दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों को दी जाएगी.


पुलिस कमिश्नर ने की कार्यक्रम की सराहना

इस कार्यक्रम के लॉन्च होने के मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहला ऐसा अनूठा प्रयास है जो सफलता के नए आयाम पर पहुंचेगा. क्योंकि दिल्ली पुलिस के सिपाही भी कोरोना वारियर है और इस कठिन समय में सरकार से कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली पुलिस के 80 हजार पुलिसकर्मियों को योजनाबद्ध तरीके से औषधि किट वितरित किए जाएंगे.

इसके लिए आयुष मंत्रालय ने तीन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं और 15 जिलों के लिए 15 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. पहले चरण के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए गए पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में औषधि किट बांटी जाएगी. दूसरे चरण में कंटेनमेंट जोन में नियुक्त किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को औषधि किट दिए जाएंगे.


पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया की आयुष इंस्टीट्यूट पुलिस विभाग के ऐसे अधिकारियों की भी पहचान करेगा जो डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं. क्योंकि ऐसे पुलिसकर्मियों में कोरोना महामारी का खतरा ज्यादा है. इसके लिए भी आयुष मंत्रालय के जरिये विशेष प्रकार की औषधि उपलब्ध भी कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.