नई दिल्ली: ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनियन पिछले काफी वक्त से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सरकार का विरोध करती आ रही है. इसी कड़ी में रविवार को यूनियन के चेयरमैन कृष्ण वर्मा के साथ सैकड़ों पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली से मुलाकात की.
ऑटो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने अरविंदर लवली को बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारें ऑटो टैक्सी वालों के हितों की बात न करके उनका शोषण कर रही है. ऑटो टैक्सी वालों का रोजगार छीना जा रहा है. ई-रिक्शा की अवैध मंजूरी से ऑटो चालकों के रोजगार पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इस दौरान निगम में पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, ऑटो यूनियन चेयरमैन कृष्ण वर्मा, रवि राठौड़, सुरजीत सिंह राणा, बलबीर सिंह के अलावा सैंकड़ो ऑटो टैक्सी चालक मौजूद थे.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में हमेशा ऑटो टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा की है और 15 वर्षों के शासन के दौरान ऑटो टैक्सी चालकों को कभी भी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ा. लवली ने ऑटो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में ऑटो टैक्सी वालों के हितों को ध्यान में रखेगी.
कांग्रेस नेता लवली ने कहा कि भाजपा और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रभाव ऑटो टैक्सी वालों पर भी पड़ा है, जिसके चलते इनकी अजीविका प्रभावित हुई है. वहींं, जितेन्द्र कुमार कोचर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ी है और भविष्य में भी गरीबों के हितों के लिए लड़ेगी. ऑटो टैक्सी चालकों के हितों की हमेशा कांग्रेस पार्टी ने रक्षा की है.
ये भी पढ़ें: