नई दिल्ली: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की दरों में कमी सहित अपने कई मांगों को लेकर आज दिल्ली ऑटो टैक्सी यूनियन द्वारा माता सुंदरी कॉलेज के पास प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे ऑटो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि कोरोना काल में सरकार हम पर अनावश्यक बोझ डाल रही है.
1 साल की मिले छूट
दिल्ली टैक्सी टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि कोरोना को देखते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में हमें 1 साल की छूट मिलनी चाहिए. इस कठिन समय में हमारी आमदनी आधी हो गई है और ऊपर से दिल्ली सरकार रोज नए नए नियम लाकर हमें परेशान कर रही है. परिवहन विभाग के स्पेशल कमिश्नर के दहिया हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में कहीं ना कहीं प्राइवेट कंपनी को फायदा देने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका खामियाजा हम गरीब ऑटो टैक्सी चालकों को भुगतना पड़ रहा है. हम दिल्ली सरकार से यह विनती करते हैं कि जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता तब तक इस आदेश पर रोक लगाई जाए और नए तरीके से टेंडर जारी कर उस कंपनी को नंबर प्लेट स्टीकर बेचने का काम दिया जाए जिस का रेट सबसे कम हो.
ये भी पढ़ें:- वाहनों की फिटनेस को लेकर चालक परेशान, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हो रहा कामः यूनियन
नंबर प्लेट की दरों में हेराफेरी
संजय सम्राट ने कहा कि एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कोरोना से पहले सारे टैक्स मिलाकर 213 रुपये की लगती थी. उस वक्त किसी प्रकार का कलर स्टीकर लगाने के लिए नहीं कहा गया था. आज के समय यह नंबर प्लेट 900 रुपये के आसपास लग रहे हैं और कलर स्टीकर का 260 रुपये अलग से लिया जा रहा है.