नई दिल्लीः वाहनचोरी एवं झपटमारी करने वाले एक शातिर बदमाश को पहाड़गंज पुलिस (Paharganj Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 21 वर्षीय रितिक के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन बाइक, दो स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने छह वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. डीसीपी जसमीत सिंह (DCP Jasmeet Singh) ने इसे लेकर जानकारी दी है.
डीसीपी ने कहा कि झपटमारी एवं वाहनचोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पहाड़गंज एसएचओ वीएन झा की टीम जांच कर रही थी. 31 मई को मोतिया खान इलाके में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. उसी दौरान उन्होंने स्कूटर पर जा रहे, एक संदिग्ध युवक को रोका. उसे रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि स्कूटर पहाड़गंज इलाके से चोरी किया गया है. पुलिस ने आरोपी रितिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ जो उसने राजौरी गार्डन से झपटा था.
यह भी पढ़ेंः-साउथ दिल्ली: एक रिसीवर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद
चार अन्य दुपहिए हुए बरामद
एसएचओ वीएन झा (SHO VN Jha) की देखरेख में आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई बादल के साथ मिलकर वारदात करता है. उसकी निशानदेही पर चार अन्य दुपहिए बरामद किए गए. उसके खिलाफ पहले भी चोरी, झपटमारी आदि के 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस फरार चल रहे बादल की तलाश कर रही है.