ETV Bharat / state

अरबिंदो कॉलेज के वार्षिकोत्सव वीरांगना 2023 का किया आयोजन - वीरांगना 2023 का आयोजन

दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज ने गुरुवार को महिला अधिकारिता प्रकोष्ठ का वार्षिक उत्सव वीरांगना-2023 का आयोजन किया. इस अवसर पर महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

d
d
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज ने गुरुवार को नारी शक्ति के प्रतीक विषय के अंतर्गत अपने वार्षिक उत्सव वीरांगना-2023 का आयोजन किया. इस आयोजन में कॉलेज की छात्राओं के अलावा देशभर से 50 से अधिक शैक्षिक संस्थानों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाई-20 इंडिया के प्रतिनिधि फलित सिज़रिया, स्टडोमेट्रिक्स और डिप्लोमेट्रॉन के साथ-साथ "वेलेंटिना ब्रह्मा" के संस्थापक अध्यक्ष तथा मीडिया वाई-20 इंडिया के सचिव को आमंत्रित किया गया था.

"पाखी" की संयोजिका डॉ. वंदना भल्ला ने छात्राओं को अपने संबोधन में बताया कि नारी शक्ति के प्रतीक इस उत्सव में छात्राओं के बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से साबित हो जाता है कि महिलाएं आज किसी से पीछे नहीं बल्कि एक कदम आगे हैं. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में एवं रोजगार में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ा है. महिलाएं कुशल प्रबंधक उत्तम नेतृत्वकर्ता होती हैं. इस अर्थ में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाना सिद्ध करता है कि हमारा देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ रहा है और जल्द ही वह दिन दूर नहीं जब महिलाओं की भूमिका पुरुषों के बराबर होगी. देश का समुचित विकास तभी संभव है.

इसे भी पढ़ें: Monsoon 2023: मौसम विभाग ने की मानसून की भविष्यवाणी, जानें इस बार कैसी होगी बारिश

मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने महिला सशक्तिकरण के अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार ने इस दिशा में जो सार्थक कदम उठाए हैं. उससे प्रत्येक क्षेत्र की महिलाओं में आत्माविश्वास बढ़ा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर जनधन, उज्ज्वला आदि उन सार्थक प्रयासों के ज्वलंत उदाहरण है, जिनसे महिलाओं को प्रत्यक्ष फायदा हुआ है.

पाखी कार्यक्रम के अंतर्गत वाद- विवाद, ट्रेजर हंट, रील (लघु फिल्म) बनाने की प्रतियोगिता, एकल परिधान जैसी अनेक दिलचस्प प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया. कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अवधि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे के बीच रखी गई थी. विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज के साथ-साथ देश के अनेक अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस सफल आयोजन में भाग ले रही टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव क्षमता हासिल करने और प्रबंधकीय कौशल सीखने में सहायता प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़ें: Corona Update: दिल्ली NCR में कोरोना का कहर, गौतमबुद्ध नगर में 396 और गाजियाबाद में 309 एक्टिव केस

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज ने गुरुवार को नारी शक्ति के प्रतीक विषय के अंतर्गत अपने वार्षिक उत्सव वीरांगना-2023 का आयोजन किया. इस आयोजन में कॉलेज की छात्राओं के अलावा देशभर से 50 से अधिक शैक्षिक संस्थानों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाई-20 इंडिया के प्रतिनिधि फलित सिज़रिया, स्टडोमेट्रिक्स और डिप्लोमेट्रॉन के साथ-साथ "वेलेंटिना ब्रह्मा" के संस्थापक अध्यक्ष तथा मीडिया वाई-20 इंडिया के सचिव को आमंत्रित किया गया था.

"पाखी" की संयोजिका डॉ. वंदना भल्ला ने छात्राओं को अपने संबोधन में बताया कि नारी शक्ति के प्रतीक इस उत्सव में छात्राओं के बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से साबित हो जाता है कि महिलाएं आज किसी से पीछे नहीं बल्कि एक कदम आगे हैं. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में एवं रोजगार में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ा है. महिलाएं कुशल प्रबंधक उत्तम नेतृत्वकर्ता होती हैं. इस अर्थ में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाना सिद्ध करता है कि हमारा देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ रहा है और जल्द ही वह दिन दूर नहीं जब महिलाओं की भूमिका पुरुषों के बराबर होगी. देश का समुचित विकास तभी संभव है.

इसे भी पढ़ें: Monsoon 2023: मौसम विभाग ने की मानसून की भविष्यवाणी, जानें इस बार कैसी होगी बारिश

मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने महिला सशक्तिकरण के अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार ने इस दिशा में जो सार्थक कदम उठाए हैं. उससे प्रत्येक क्षेत्र की महिलाओं में आत्माविश्वास बढ़ा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर जनधन, उज्ज्वला आदि उन सार्थक प्रयासों के ज्वलंत उदाहरण है, जिनसे महिलाओं को प्रत्यक्ष फायदा हुआ है.

पाखी कार्यक्रम के अंतर्गत वाद- विवाद, ट्रेजर हंट, रील (लघु फिल्म) बनाने की प्रतियोगिता, एकल परिधान जैसी अनेक दिलचस्प प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया. कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अवधि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे के बीच रखी गई थी. विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज के साथ-साथ देश के अनेक अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस सफल आयोजन में भाग ले रही टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव क्षमता हासिल करने और प्रबंधकीय कौशल सीखने में सहायता प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़ें: Corona Update: दिल्ली NCR में कोरोना का कहर, गौतमबुद्ध नगर में 396 और गाजियाबाद में 309 एक्टिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.