नई दिल्ली: कोविड-19 के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद होने से पढ़ाई तो प्रभावित हुई ही है. साथ ही कई ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं हो पाया, जिसका छात्र पूरे साल इंतज़ार करते हैं. ऐसा ही एक समारोह होता है, कॉलेज फेस्ट जिसका पूरे साल छात्रों को इंतजार रहता है. वहीं इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध ऑरोबिंदो कॉलेज ने अपना कॉलेज फेस्ट 'महक' ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है. वहीं इसको लेकर ऑरोबिंदो कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन अग्रवाल का कहना है कि ऑनलाइन फेस्ट में भले ऑफलाइन जैसी रौनक न हो, लेकिन कुछ नहीं से बेहतर है कुछ तो हो.
ऑनलाइन आयोजित होगा कल्चरल फेस्ट
बता दें कि कोविड-19 के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद होने की वजह से फिजिकल मोड में कॉलेज में किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं कॉलेज फेस्ट को लेकर छात्रों के उत्साह को देखते हुए डीयू से संबद्ध अरविंदो कॉलेज ने ऑनलाइन ही यह फेस्ट आयोजित करने का फैसला लिया है. इसको लेकर ऑरोबिंदो कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन अग्रवाल ने बताया कि छात्रों में इस फेस्ट को लेकर खासा उत्साह रहता है और यदि यह समारोह बिल्कुल भी आयोजित न हो तो कहीं न कहीं छात्र खासे निराश हो जाएंगे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने ऑनलाइन फेस्ट आयोजन का विकल्प निकाला है.
सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण
वहीं डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऑरोबिंदो कॉलेज के फेस्ट 'महक' में जिस भी कॉलेज के छात्र हिस्सा लेना चाहे वह किसी भी सुगम जगह पर अपनी वीडियो बनाकर उसे प्रिंसिपल द्वारा अप्रूव करा कर भेजेंगे जिसे तीन दिवसीय फेस्ट के दौरान लाइव चलाया जाएगा. साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर भी लाइव किया जाएगा और सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले छात्र को अवॉर्ड भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-डीयू कॉलेजों में प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, बढ़ जाएगी PHD की सीट
मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होगा फेस्ट
वहीं डॉ. विपिन अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन फेस्ट में बेशक वह रौनक नहीं होगी जो ऑफलाइन फेस्ट में होती है, लेकिन कुछ ना करने से बेहतर है कुछ तो किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज फेस्ट 'महक' का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के नाम पर मोहर लगनी अभी बाकी है.