नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जिसमें नाबालिगों की संलिप्तता भी तेजी से सामने आ रही है. ताजा मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है, जहां एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आरोप है कि आग लगने का पता चला तो पीड़ित परिवार ने खिड़की खोल कर मदद के लिए आवाज लगाई. लोगों की चीख की आवाज सुनकर आरोपी गोली चलाके फरार हो गए.
दरअसल बृजबाला नाम की महिला अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहती है. उसका पति संदीप धोबी घाट के पास पार्किंग में चौकीदारी का काम करता है. पीड़िता ने बताया कि 19 तारीख को पड़ोसियों से झगड़े के मामले में उनके बेटे हिमांशु को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में इलाके के कुछ लोग उसको जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. 21 जून की रात बृजबाला 3 साल की बेटी एक बेटा और घर के कुछ सदस्य सो रहे थे. रात में अचानक उन्हें धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे वे जग गए. उन्होंने देखा कि दरवाजों और पर्दों में आग लगी हुई है.
यह भी पढ़ें-Fire Incident In Ghaziabad: जिला अस्पताल के सीएमएस कक्ष में लगी आग, मची अफरा-तफरी
इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और मदद की गुहार लगाई, जिसपर स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि चार-पांच बदमाशों ने उनके घर में आग लगाकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की है. वहीं पुलिस ने हत्या का प्रायास मामला दर्ज कर चार लड़को को भी पकड़ा है. जांच में सामने आया है कि आग लगाने और गोली चलाने वाले लड़के नाबालिग हैं.
यह भी पढ़ें-मुखर्जी नगर के कोचिंग में आगजनी के बाद हरकत में प्रशासन, बिल्डिंग पर लगे बोर्ड हटाने की कवायद शुरू