ETV Bharat / state

आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्त करने का दिया निर्देश

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्ति न होने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त करने का निर्देश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 2 महीने से अधिक समय से जल एवं ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्ति न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सदस्यों की नियुक्ति न होने के कारण दिल्ली में जगह-जगह जल एवं ड्रेनेज से संबंधित समस्याएं व्याप्त हैं. विभाग के अन्य सदस्यों को तकनीकी जानकारी न होने के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. जल मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त करने का निर्देश दिया है.

आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि कई परियोजनाएं रुकी हुई हैं. क्योंकि तकनीकी स्वीकृतियां केवल ये तकनीकी सदस्य ही दे सकते हैं. दो वरिष्ठ तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति के लिए फाइलें दिल्ली जल बोर्ड, शहरी विकास विभाग और सेवा विभाग के बीच घूम रही हैं. तीन महीने से अधिक समय तक कोई पूर्णकालिक वित्त सदस्य वित्त नहीं हैं. इससे बहुत काम प्रभावित हो रहा है.

आरोप है कि अधिकारी दिल्ली सरकार के मंत्रियों का कहना नहीं मानते हैं. आतिशी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड को ठप करने की साजिश लगती है. उन्होंने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 7 कार्य दिवसों के अंदर डीजेबी में पूर्णकालिक सदस्य (जल, जल निकासी, वित्त) की नियुक्त हों. समस्याओं पर काम न करने के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानी होगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड के पिछले 15 साल के खातों की होगी CAG ऑडिट, भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल सरकार का फैसला

वहीं, पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पहले जब निगम में भाजपा की सरकार थी तो 15 अगस्त एवं 26 जनवरी से पहले सभी रखरखाव संबंधी कार्य कराए जाते थे. ताकि दिल्ली साफ सुथरी दिखे. जबसे निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तबसे निगम द्वारा किए जाने वाले कार्य बंद पड़े हैं. उन्होंने मेयर से अपील की कि उन्हें निगम में पहले से चली आ रही परंपराओं का लिहाज रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें : एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड के पांच सालों के खातों की ऑडिट जल्द कराने का सीएम केजरीवाल को दिया निर्देश

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 2 महीने से अधिक समय से जल एवं ड्रेनेज सदस्यों की नियुक्ति न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सदस्यों की नियुक्ति न होने के कारण दिल्ली में जगह-जगह जल एवं ड्रेनेज से संबंधित समस्याएं व्याप्त हैं. विभाग के अन्य सदस्यों को तकनीकी जानकारी न होने के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. जल मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त करने का निर्देश दिया है.

आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि कई परियोजनाएं रुकी हुई हैं. क्योंकि तकनीकी स्वीकृतियां केवल ये तकनीकी सदस्य ही दे सकते हैं. दो वरिष्ठ तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति के लिए फाइलें दिल्ली जल बोर्ड, शहरी विकास विभाग और सेवा विभाग के बीच घूम रही हैं. तीन महीने से अधिक समय तक कोई पूर्णकालिक वित्त सदस्य वित्त नहीं हैं. इससे बहुत काम प्रभावित हो रहा है.

आरोप है कि अधिकारी दिल्ली सरकार के मंत्रियों का कहना नहीं मानते हैं. आतिशी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड को ठप करने की साजिश लगती है. उन्होंने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 7 कार्य दिवसों के अंदर डीजेबी में पूर्णकालिक सदस्य (जल, जल निकासी, वित्त) की नियुक्त हों. समस्याओं पर काम न करने के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानी होगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड के पिछले 15 साल के खातों की होगी CAG ऑडिट, भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल सरकार का फैसला

वहीं, पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पहले जब निगम में भाजपा की सरकार थी तो 15 अगस्त एवं 26 जनवरी से पहले सभी रखरखाव संबंधी कार्य कराए जाते थे. ताकि दिल्ली साफ सुथरी दिखे. जबसे निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तबसे निगम द्वारा किए जाने वाले कार्य बंद पड़े हैं. उन्होंने मेयर से अपील की कि उन्हें निगम में पहले से चली आ रही परंपराओं का लिहाज रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें : एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड के पांच सालों के खातों की ऑडिट जल्द कराने का सीएम केजरीवाल को दिया निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.