ETV Bharat / state

मंत्री ने प्रदर्शन के पीछे बताया चीन और पाकिस्तान का हाथ, AAP ने कहा- शर्म आनी चाहिए

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:51 PM IST

केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री ने कहा है कि किसान आंदोलन के पीछे चीन-पाकिस्तान का हाथ है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को आम आदमी पार्टी ने शर्मनाक करार दिया है और कहा कि उन्हें जाकर किसानों की हालत देखनी चाहिए.

Atishi described Sharmak as statement of Union Minister
केंद्रीय मंत्री के बयान को आप ने बताया शर्मनाक

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमा पर किसानों के प्रदर्शन में केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री ने चीन-पाकिस्तान का कनेक्शन ढूंढ लिया है. केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को आम आदमी पार्टी ने शर्मनाक करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को एक बार जाकर किसानों की हालत देखनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री के बयान को आप ने बताया शर्मनाक

'बॉर्डर पर जाएं केंद्रीय मंत्री'

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब आतिशी से इसे लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि केंद्रीय खाद्य मंत्री को अपने आरामदायक दफ्तर से बाहर निकल सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर जाना चाहिए. वहां पर जो नजारे हैं, वो दिल दहला देने वाले हैं. आतिशी ने कहा कि इस ठिठुरती ठंड में हजारों किलोमीटर दूर से किसान अपने परिवार के साथ आए हैं और ट्रैक्टर ट्रॉली में रह रहे हैं.

पढ़ें: वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री

'किसान दिल्ली इसलिए आए क्योंकि वो मजबूर हैं'

आतिशी ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री उन्हें चीन-पाकिस्तान का एजेंट मानते हैं, तो उन्हें नमन है. उन्होंने कहा कि कोई अपना घर नहीं छोड़ना चाहता. किसान इसलिए आए हैं, क्योंकि वे मजबूर हैं. लगातार आवाज उठाने के बाद भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, तो वे यहां आए और अब केंद्रीय मंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमा पर किसानों के प्रदर्शन में केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री ने चीन-पाकिस्तान का कनेक्शन ढूंढ लिया है. केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को आम आदमी पार्टी ने शर्मनाक करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को एक बार जाकर किसानों की हालत देखनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री के बयान को आप ने बताया शर्मनाक

'बॉर्डर पर जाएं केंद्रीय मंत्री'

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब आतिशी से इसे लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि केंद्रीय खाद्य मंत्री को अपने आरामदायक दफ्तर से बाहर निकल सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर जाना चाहिए. वहां पर जो नजारे हैं, वो दिल दहला देने वाले हैं. आतिशी ने कहा कि इस ठिठुरती ठंड में हजारों किलोमीटर दूर से किसान अपने परिवार के साथ आए हैं और ट्रैक्टर ट्रॉली में रह रहे हैं.

पढ़ें: वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री

'किसान दिल्ली इसलिए आए क्योंकि वो मजबूर हैं'

आतिशी ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री उन्हें चीन-पाकिस्तान का एजेंट मानते हैं, तो उन्हें नमन है. उन्होंने कहा कि कोई अपना घर नहीं छोड़ना चाहता. किसान इसलिए आए हैं, क्योंकि वे मजबूर हैं. लगातार आवाज उठाने के बाद भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, तो वे यहां आए और अब केंद्रीय मंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.