नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल अपने सभी विधायकों के कट्टर ईमानदार और साफ छवि होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्हीं के विधायकों के ऊपर कई गंभीर आरोप हैं.
उन्होंने कहा कि आप नेता संदीप कुमार पर राशन वितरण और यौन शोषण, सोमनाथ भारती पर घरेलू हिंसा, शरद चौहान पर आत्महत्या के लिए उकसाना, अमानतुल्लाह खान पर महिलाओं को बलात्कार के लिए धमकाना, दिनेश मोहनिया पर महिला के साथ अभद्रता और यौन शोषण, प्रकाश जारवाल पर महिला से छेड़छाड़ और उसे आत्महत्या के लिए उकसाना, अखिलेश पति त्रिपाठी पर दंगा भड़काने और गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप लगे हैं. आप विधायकों पर लगे ये आरोप, आम आदमी पार्टी का असली चेहरा दिखाते हैं.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि इन सबके साथ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जिस व्यक्ति से मसाज करा रहे हैं, वह नाबालिग बच्ची से बलात्कार का आरोपी है. मासाज करने वाला व्यक्ति पोस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत जेल की सलाखों के पीछे है. रिंकू नाम के इस अपराधी को आखिर क्या लालच दिया गया? क्या मुख्यमंत्री इसके बारे में (Kejriwal should answer lies of physiotherapist) बताएंगे. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के पास हवाला कारोबार को लेकर कई राज छुपे हैं. इसी के चलते अरविंद केजरीवाल उन्हें संरक्षण दे रहे हैं और उन्हें मंत्री पद से अभी तक नहीं हटाया गया है.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल देर शाम मटियाला विधानसभा क्षेत्र की तस्वीरें सामने आई, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह को टिकटों की खरीद-फरोख्त के लिए उन्हीं के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मारा पीटा गया. यह इस पार्टी की पूरी शख्सियत और सच्चाई को दिखाता है. बिधूड़ी ने कहा कि आप के कार्यकर्ताओं ने कल आप के विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, क्योंकि आपने पैसे किसी और से लिए और टिकट किसी और को बेच दी.
यह भी पढ़ें-इतिहास में अमित शाह जैसा ट्रीटमेंट किसी को नहीं मिला, जब वो गुजरात जेल में थे : गोपाल राय
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी टिकटों की बोली लगाते हैं. पहले टिकट के लिए 50 लाख रुपये की बोली लगाई जाती है, जिसके बाद 70 लाख रुपये में टिकट बेची जाती है. इसके बाद अगर कोई 90 लाख रुपए देता है तो पहले वाले की टिकट काटकर ज्यादा पैसे देने वाले को टिकट दे दी जाती है. जिन लोगों को टिकट देने के नाम पर ठगा गया है अब उन्हीं का गुस्सा का फूटा है जिसके चलते विधायक गुलाब सिंह की पिटाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप