नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान के साथ-साथ चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. चुनाव से पहले सभी पार्टियों के नेता रोड शो, जनसंपर्क अभियान और सभाएं कर जनता का समर्थन हासिल करने की होड़ में लगे हुए हैं.
बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर जनता से वोटों की अपील की. केजरीवाल का रोड शो लालबाग, मॉडल टाउन से जेजे कॉलोनी, वजीरपुर, तुर्कमान गेट, मटिया महल रोड होते हुए जामा मस्जिद द्वार एक पर जाकर खत्म हुआ.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल का रोड शो जेजे कॉलोनी पहुंचा, तब जनता का भारी भीड़ देखने को नहीं मिला. अरविंद केजरीवाल के काफिले में 6 गाड़ियां मौजूद थी. हालांकि वह खुद ओपन जीप पर सवार थे, जिनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता भी मौजूद थे.
'पैसे ले लेना लेकिन वोट झाड़ू को ही देना'
वहीं थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रुक कर अरविंद केजरीवाल ने छोटे-छोटे भाषण दिए. साथ ही केजरीवाल ने जनता को बताया कि किस तरह मोदी सरकार ने केजरीवाल सरकार के विकास कार्य में बाधा पहुंचाई. वहीं केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई नेता पैसे देने आए और वोट देने की बात करे तो पैसे ले लेना लेकिन वोट झाड़ू को ही देना.
ये नेता हैं मैदान में
वैसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, जहां से अरविंद केजरीवाल का रोड शो गुजरना था. वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया था. बता दें कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता, भाजपा से डॉ. हर्षवर्धन और कांग्रेस से प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं.