ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Convict: राहुल गांधी के समर्थन में केजरीवाल बोले- मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं - CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने सूरत कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की जेल के फैसले पर अपनी असहमति व्यक्त की है. कहा है कि यह जनता और विपक्षी दलों को खत्म करने की साजिश है.

dfd
df
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में सुनाई गई दो साल की सजा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में आगे आए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर इस फैसले पर असहमति जताई है. उन्होंने इसे विपक्षी दलों को खत्म करने की साजिश करार दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि गैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुकदमें करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है. हमारा कांग्रेस के साथ मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मामले में फंसाना ठीक नहीं है. जनता और विपक्ष का काम सवाल पूछना है. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, पर इस निर्णय से असहमत हैं.

AAP ने शुरू किया मोदी हटाओ देश बचाओ अभियानः आज आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू किया है. AAP बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में यह स्लोगन लिखा पोस्टर-बैनर लगवा रही थी. गुरुवार को जब दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ, जैसे पोस्टर लगाए तो इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लोकतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ में अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है. उन्होंने अपने खिलाफ पोस्टर लगाने वालों के गिरफ्तार नहीं करने की पुलिस से मांग की.

  • ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है

    हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Amritpal Singh Case: पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है अमृतपाल, खुफिया एजेंसियों ने फ्रीज किए उसके बैंक खाते

2019 में राहुल गांधी ने दिया था बयानः 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि कैसे सभी चोरों का नाम मोदी है. इसको लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि राहुल ने इस टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है. इस मामले पर ही सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है. उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई है. हालांकि, उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई.

यह भी पढ़ेंः Fadnavis with Uddhav : साथ-साथ दिखे उद्धव और फडणवीस, लगने लगीं अटकलें

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में सुनाई गई दो साल की सजा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में आगे आए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर इस फैसले पर असहमति जताई है. उन्होंने इसे विपक्षी दलों को खत्म करने की साजिश करार दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि गैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुकदमें करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है. हमारा कांग्रेस के साथ मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मामले में फंसाना ठीक नहीं है. जनता और विपक्ष का काम सवाल पूछना है. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, पर इस निर्णय से असहमत हैं.

AAP ने शुरू किया मोदी हटाओ देश बचाओ अभियानः आज आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू किया है. AAP बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में यह स्लोगन लिखा पोस्टर-बैनर लगवा रही थी. गुरुवार को जब दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ, जैसे पोस्टर लगाए तो इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लोकतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ में अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है. उन्होंने अपने खिलाफ पोस्टर लगाने वालों के गिरफ्तार नहीं करने की पुलिस से मांग की.

  • ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है

    हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Amritpal Singh Case: पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है अमृतपाल, खुफिया एजेंसियों ने फ्रीज किए उसके बैंक खाते

2019 में राहुल गांधी ने दिया था बयानः 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि कैसे सभी चोरों का नाम मोदी है. इसको लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि राहुल ने इस टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है. इस मामले पर ही सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है. उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई है. हालांकि, उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई.

यह भी पढ़ेंः Fadnavis with Uddhav : साथ-साथ दिखे उद्धव और फडणवीस, लगने लगीं अटकलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.