नई दिल्ली: डेनमार्क में आयोजित C-40 सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के जरिए भाग लिया. कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क जाना था, लेकिन उन्हें विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली.
-
कोपेनहेगेन, डेनमार्क के C40 समिट के दौरान मेरा वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संबोधन। pic.twitter.com/q01YQVA3kT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोपेनहेगेन, डेनमार्क के C40 समिट के दौरान मेरा वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संबोधन। pic.twitter.com/q01YQVA3kT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2019कोपेनहेगेन, डेनमार्क के C40 समिट के दौरान मेरा वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संबोधन। pic.twitter.com/q01YQVA3kT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2019
विदेश मंत्रालय से अनुमति न मिलने के कारण उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कांफ्रेंस को संबोधित किया.
दिल्ली में प्रदूषण 25 प्रतिशत कम हुआ
इस संबोधन में उन्होंने दिल्ली में भविष्य में वायु प्रदूषण कम करने के लिए उठाए जाने वाले निर्णय की जानकारी भी दी. केजरीवाल ने कहा कि मैं कोपनहेगन आना चाहता था लेकिन किसी कारण से नहीं आ सका. मुझे बेहद खुशी है कि C 40 की तरफ से क्लीन एयर सिटी के तौर पर जिन 35 शहरों को चुना गया, उसमें दिल्ली भी शामिल है. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले चार साल में दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाया गया. जिसका नतीजा है कि आज दिल्ली में 25 प्रतिशत प्रदूषण कम हो गया.
उन्होंने पेरिस के मेयर एनी हिडाल्गो, लॉस एंजेल्स के मेयर एरिक गार्सेटी, कोपेनहेगन के लॉर्ड मेयर जेन्सन, बार्सिलोना के मेयर एडा कोलाउ और पोर्टलैंड टेड व्हीलर के मेयर के साथ क्लीन एयर डिक्लरेशन की घोषणा की.
प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-ईवन
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने इससे लड़ने के लिए कई प्रयास किए जिनमें से एक है दिल्ली में ऑड-ईवन नियम को लागू किया जाना। इसके साथ ही हमने डीजल वाहनों के ऊपर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए. थर्मल बेस्ड पावर स्टेशन को बंद किया और सारी इंडस्ट्री में प्रयोग होने वाले ईंधन को परिवर्तित किया, जिससे दिल्ली में प्रदूषण को कम किया जा सके.
'दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का साथ मिला'
सीएम ने कहा कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर हरियाली का दायरा बढ़ाया गया. वायु क्वालिटी मापने के लिए कई जगह मानिटर लगाए. इन सब से अलावा हमारे हर निर्णय में दिल्ली की 2 करोड़ जनता का भरपूर साथ मिला. कई सख्त निर्णय भी लिए गए लेकिन लोगों ने पूरा साथ दिया. मेरा मानना है कि कोई भी क्लाइमेट चेंज जनता के सहयोग बगैर संभव नहीं है. मैं क्लीन सिटी डिक्लरेशन आज इस कारण साइन कर पा रहा हूं क्योंकि दो करोड़ जनता का मुझे साथ है. मैं पूरे दावे से कह रहा हूं कि कोई भी क्लाइमेट चेंज बगैर जनता के पूर्ण सहयोग के संभव नहीं है.
'दिल्ली में स्पेशल टास्क फोर्स '
मुख्यमंत्री ने कहा है दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए आगे भी काम करेंगे. दिल्ली में टास्क फोर्स का गठन होगा. जिसका हेड मुख्यमंत्री के तौर पर मैं हूंगा. इसमें मंत्री व अधिकारी व विशेषज्ञ होंगे. यह टास्क फोर्स सी 40 के डिक्लरेशन को लागू करेगी. जिससे दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा हम परिवहन क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. इसे पर्यावरण के हिसाब से बनाया जाएगा.
'1 हजार इलेक्ट्रिक बसें खरीदेंगे'
दिल्ली में 1 हजार इलेक्ट्रिक बसें आ रही हैं. जिससे प्रदूषण में कमी लाने में मदद मिलेगी. साथ ही इसके बाद अन्य वाहनों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा. खुले स्थानों पर डस्ट दिल्ली की बड़ी समस्या है. इसे खत्म करने के लिए हमलोग हरियाला का दायरा बढ़ाने जा रहे हैं. मैकेनिकल स्विपिंग को भी लागू किया जाएगा. जिससे डस्ट और प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी.
मैं दुनिया को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आने वाले समय में दिल्ली के वायु प्रदूषण को और कम किया जाएगा. यहां के लोग पूरी तरह से तैयार हैं. दिल्ली में C 40 के डिक्लरेशन को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. जिससे दिल्ली की हवा आने वाले समय में और साफ होगी.