नई दिल्ली: नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आयाम इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के गुरु सिंधु मिश्रा और उनके शिष्यों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को मंच पर प्रदर्शित किया और सर्वोच्च शक्ति को नमन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया. ऑडिटोरियम लोगों से खचाखच भरा था. कलाकारों ने देवी दुर्गा के नौ रूपों को दिखाने के लिए अपनी नृत्य कौशल का उपयोग किया.
कार्यक्रम की शुरुआत संत तुलसीदास की रामचरितमानस और भगवान गणपति पर एक अद्भुत भक्ति रचना 'गाए गणपति जग वंदना' से हुई वहीं इसका समापन राम और सीता को समर्पित भक्तिपूर्ण पेशकश के साथ हुई. रागम चारुकेशी और तालम आदि में हिंदुस्तानी और कर्नाटक विरासत का एक मनोरंजक मिश्रण तैयार किया गया था, जिसमें रिया गुप्ता, श्रुति वर्मा, ईशा अग्रवाल, एशानी भार्गव, शताक्षी गुप्ता और खुशी यादव कलाकार के रूप में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: APP attack on PM Modi: संजय सिंह ने पुराना वीडियो जारी कर किया हमला, जानिए किस बयान पर आए पीएम निशाने पर
वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए आयाम इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की गुरु सिंधु मिश्रा ने बताया कि आज का हमारा कार्यक्रम माता के 9 रूपों को समर्पित था. इस शानदार कार्यक्रम के दौरान लोगों को बैठने के लिए जगह कम पड़ गई. कहा कि आज के समय में हमें अपनी संस्कृति को कैसे बचाना है ऑडियंस भी इस बात को जानती है. हमें कुछ हटकर करने की जरूरत है और साथ ही अपनी संस्कृति को भी बचाना है.
यह कार्यक्रम आयाम डांस एनसेंबल का एक सफल प्रयास था, जिसमें उन्होंने संत आदि शंकराचार्य के नव दुर्गा स्तोत्रम के माध्यम से देवी के नौ रूपों को दर्शाया गया. कार्यक्रम के समापन के दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम और कलाकारों की सराहना की.
ये भी पढ़ें: Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 13 अप्रैल को अगली सुनवाई