ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में नशे की हालत में डीजे बजाने व हुक्का पीने वाले गिरफ्तार - Hookah bar is operating in the restaurant of noida

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने छापा मारकर रेस्टोरेंट संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस रेस्टोरेंट से देर रात तक लाउड म्यूजिक और अवैध रूप से हुक्का और शराब परोसने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पर एक्शन लिया.

नोएडा में हुक्का बार संचालक सहित तीन गिरफ्तार
d
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:10 PM IST

नोएडा में हुक्का बार संचालक सहित तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने सेक्टर 18 में स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस रेस्टोरेंट में देर रात तक ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजता रहता है. साथ ही यहां हुक्के और शराब का प्रयोग भी होता है. इनके पास से पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम और हुक्का बरामद किया है.

यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 का है. पुलिस ने छापा मारने की कार्रवाई रविवार और सोमवार रात की. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है. वहीं इनके सामान को पुलिस ने जप्त कर लिया है. इन लोगों ने पार्टी के दौरान इस तरह की हरकत की जा रही थी.

थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस को सूचना मिली कि एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित हो रहा है, जहां लोग शराब के नशे में ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस बताए गए रेस्टोरेंट्स एलओसी में छापा मारकर रेस्टोरेंट संचालक विकास यादव 23 वर्षीय, 19 वर्षीय उत्तम और 24 वर्षीय आमिर पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने दो फ्लेवर हुक्का, दो चिलम, 6 हुक्का पाइप, एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सेक्टर 18 स्थिति एलओसी रेस्टोरेंट से हुई है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में दिल्ली पुलिस ने की मॉक ड्रिल

थाना प्रभारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 पूर्व से लागू है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थान पर लोगों को एकत्रित कर तेज आवाज में म्यूजिक बजा कर हुक्का आदि से पार्टी करने पर रोक है. इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने चलाया विशेष ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, कई वाहन सीज

नोएडा में हुक्का बार संचालक सहित तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने सेक्टर 18 में स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस रेस्टोरेंट में देर रात तक ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजता रहता है. साथ ही यहां हुक्के और शराब का प्रयोग भी होता है. इनके पास से पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम और हुक्का बरामद किया है.

यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 का है. पुलिस ने छापा मारने की कार्रवाई रविवार और सोमवार रात की. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है. वहीं इनके सामान को पुलिस ने जप्त कर लिया है. इन लोगों ने पार्टी के दौरान इस तरह की हरकत की जा रही थी.

थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस को सूचना मिली कि एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित हो रहा है, जहां लोग शराब के नशे में ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस बताए गए रेस्टोरेंट्स एलओसी में छापा मारकर रेस्टोरेंट संचालक विकास यादव 23 वर्षीय, 19 वर्षीय उत्तम और 24 वर्षीय आमिर पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने दो फ्लेवर हुक्का, दो चिलम, 6 हुक्का पाइप, एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सेक्टर 18 स्थिति एलओसी रेस्टोरेंट से हुई है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में दिल्ली पुलिस ने की मॉक ड्रिल

थाना प्रभारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 पूर्व से लागू है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थान पर लोगों को एकत्रित कर तेज आवाज में म्यूजिक बजा कर हुक्का आदि से पार्टी करने पर रोक है. इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने चलाया विशेष ड्रंक एंड ड्राइव अभियान, कई वाहन सीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.