ETV Bharat / state

नोएडा: नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरफ्तार - DELHI NCR NEWS

नोएडा के थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. आरोपी स्थान बदल-बदलकर लोगों को ठगने का काम करते थे.

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:41 PM IST

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, नगदी आदि सामान बरामद किया है. ठगी करने वाले आरोपी स्थान बदलकर लोगों को ठगने का काम करते थे, ताकि उन्हें आसानी से पकड़ा ना जा सके. इन्होंने अब तक सैकड़ों ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी एक पीड़ित की शिकायत के बाद की है. सभी आरोपियों को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के स्काईगार्डन सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार को थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सेक्टर 63 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से निखिल चाहाल, राहुल पांडे, आशीर्वाद मिश्रा तथा रेहान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 5 स्मार्ट फोन, कंप्यूटर तथा फर्जी दस्तावेज और 30 हजार रुपए नगद आदि बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें: कारोबारी के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुआ कर्मचारी, नकदी के साथ हापुड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठगी करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि आरोपियों ने shine.com नाम से एक आईडी बना रखी थी. जहां से बेरोजगार युवकों का डाटा लेकर उन्हें फोन कर हजारों रुपए लेने के बाद naukri.com की फर्जी रसीद देकर उनके साथ ठगी की जा रही थी. इन्होने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है, इसकी जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बदमाशों ने दी मजबूत दस्तक, महिला इंजीनियर समेत तीन स्थानों पर हुई चोरी

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, नगदी आदि सामान बरामद किया है. ठगी करने वाले आरोपी स्थान बदलकर लोगों को ठगने का काम करते थे, ताकि उन्हें आसानी से पकड़ा ना जा सके. इन्होंने अब तक सैकड़ों ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी एक पीड़ित की शिकायत के बाद की है. सभी आरोपियों को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के स्काईगार्डन सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार को थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सेक्टर 63 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से निखिल चाहाल, राहुल पांडे, आशीर्वाद मिश्रा तथा रेहान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 5 स्मार्ट फोन, कंप्यूटर तथा फर्जी दस्तावेज और 30 हजार रुपए नगद आदि बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें: कारोबारी के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुआ कर्मचारी, नकदी के साथ हापुड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठगी करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि आरोपियों ने shine.com नाम से एक आईडी बना रखी थी. जहां से बेरोजगार युवकों का डाटा लेकर उन्हें फोन कर हजारों रुपए लेने के बाद naukri.com की फर्जी रसीद देकर उनके साथ ठगी की जा रही थी. इन्होने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है, इसकी जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बदमाशों ने दी मजबूत दस्तक, महिला इंजीनियर समेत तीन स्थानों पर हुई चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.