ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने जन सुविधा केंद्र खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले सात आरोपियों को किया गिरफ्तार - जन सुविधा केंद्र के नाम पर ठगी

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 क्षेत्र में लोगों को जन सुविधा केंद्र (Public Welfare center ) खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. ये लोग जन सुविधा केंद्र खुलवाने तथा अन्य सुविधाएं देने के नाम पर लोगों से ठगी करतें थे. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लोगों को जन सुविधा केंद्र खुलवाने सहित अन्य सुविधाएं देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में लोगों को जन सुविधा केंद्र के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. (cheating in name of opening jan suvidha kendr)

नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कम्पनी खोलकर लोगो को जन सुविधा केन्द्र खोलने के नाम पर ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से सात कम्प्यूटर, सात मोबाइल तथा चार लाख रुपये नकद बरामद किया है. आरोपियों की पहचान इंतखाव आलम, नावेद अहमद, अतिकुर रहमान, वैभव, अर्पित, धीरज और उज़मा खान के रूप में हुई है.

जन सुविधा केंद्र खुलवाने के नाम पर ठगी

इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर धारा 420 आईपीसी व धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपी ने अब तक 600 से 700 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया गया है. इन लोगों ने लाखों रुपये अवैध रूप से अर्जित किया है. इस गैंग द्वारा 3000 से लेकर 6000 रुपये लोगों से लेने का काम शुरुआत में किया जाता है और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: मनी ट्रांसफर शॉप में लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मिया खान ने बताया कि आरोपी फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को जन सुविधा केंद्र खोलने तथा सर्विस देने के नाम पर भोले-भाले लोगो से पैसा ले लेते थे और लोगों के साथ ठगी करते थे. इनके पास से 7 कम्प्यूटर, 7 मोबाईल तथा चार लाख रुपये नकद बरामद किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लोगों को जन सुविधा केंद्र खुलवाने सहित अन्य सुविधाएं देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में लोगों को जन सुविधा केंद्र के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. (cheating in name of opening jan suvidha kendr)

नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कम्पनी खोलकर लोगो को जन सुविधा केन्द्र खोलने के नाम पर ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से सात कम्प्यूटर, सात मोबाइल तथा चार लाख रुपये नकद बरामद किया है. आरोपियों की पहचान इंतखाव आलम, नावेद अहमद, अतिकुर रहमान, वैभव, अर्पित, धीरज और उज़मा खान के रूप में हुई है.

जन सुविधा केंद्र खुलवाने के नाम पर ठगी

इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर धारा 420 आईपीसी व धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपी ने अब तक 600 से 700 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया गया है. इन लोगों ने लाखों रुपये अवैध रूप से अर्जित किया है. इस गैंग द्वारा 3000 से लेकर 6000 रुपये लोगों से लेने का काम शुरुआत में किया जाता है और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: मनी ट्रांसफर शॉप में लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मिया खान ने बताया कि आरोपी फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को जन सुविधा केंद्र खोलने तथा सर्विस देने के नाम पर भोले-भाले लोगो से पैसा ले लेते थे और लोगों के साथ ठगी करते थे. इनके पास से 7 कम्प्यूटर, 7 मोबाईल तथा चार लाख रुपये नकद बरामद किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.