नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे की दंश से उबर रहा है. इसी बीच मौजपुर का इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है. मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर की गलती के कारण मौजपुर इलाके के 800 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस दौरान लोगों को घरों पर रहने की सलाह दी गई है और यह भी बताया गया है कि अगर किसी मरीज में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो नजदीकी अस्पताल या शाहदरा एसडीएम से संपर्क करें.
डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि
गौरतलब है कि मौजपुर इलाके के एक मोहल्ला क्लीनिक में कुछ दिनों पहले एक महिला और उसकी बेटी अपने चेकअप के लिए आए थे, जिनमें बाद में कोरोना इन्फेक्शन पाया गया. इस महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर में भी कोरना की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद 12 मार्च से 18 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लिनिक में इलाज कराने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और सभी को घरों में रहने की सलाह दी गई है.
अधिकारी भी हैं परेशान
लोगों से अपील की गई है कि यदि उनमें से किसी में भी कोरोना से जुड़ा कोई लक्षण सामने आता है तो नजदीकी अस्पताल या शाहदरा एसडीएम से संपर्क करें. वहीं मौजपुर के पूरे इलाके को क्वारंटाइन करने के बाद वहां के अधिकारी भी परेशान हैं. अधिकारियों का कहना है कि अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन लोगों ने किन-किन लोगों से संपर्क किया था, जिससे उन लोगों को भी क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी जा सके.
मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ा है मामला
यह मामला मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ा है, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग रोज इलाज कराने आते हैं. तो ऐसे में ये भी पता लगाया जा रहा है कि किन-किन लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक में अपना इलाज कराया था और उनमें से कितने लोग अभी दिल्ली में मौजूद हैं.