ETV Bharat / state

AQI Level in Delhi: दिल्ली में खराब श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई, जानिए अपने इलाके का हाल

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. इसमें आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया, जो कि 315 रहा. AQI recorded in poor category in Delhi, air quality index

air quality index
air quality index
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 9:20 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे दिल्ली का 252 दर्ज किया गया. वहीं बात एनसीआर क्षेत्र की करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 256, गुरुग्राम में 227, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 284, हिसार में 84 और हापुड़ में 192 दर्ज किया गया.

इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें आनंद विहार का एक्यूआई सबसे अधिक 315 रहा. वहीं अलीपुर में एक्यूआई 220, शादीपुर में 290, एनएसआईटी द्वारका में 278, आईटीओ में 242, मंदिर मार्ग में 239, आरके पुरम में 292, पंजाबी बाग में 271, आया नगर में 216, लोधी रोड में 210, नॉर्थ कैंपस में 287, मथुरा रोड में एक्यूआई 161 रहा. उधर आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में एक्यूआई 267, जेएलएन स्टेडियम में 208, नेहरू नगर में 295, द्वारका सेक्टर 8 में 278, पटपड़गंज में 263, सोनिया विहार में 263, जहांगीरपुरी में 296, रोहिणी में 215, विवेक विहार में 249, नजफगढ़ में 267, नरेला में 269, वजीरपुर में 270, बवाना में 295, अरविंदो मार्ग में 234, मुंडका में 286 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 224 रहा.

  • #WATCH दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है, जो सफर-इंडिया के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है। वीडियो आज सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से ली गई है जहां लोग सुबह की सैर के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/U6AFGl121m

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की बैठक के बाद गुरुवार से 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिससे की दिल्ली में प्रदूषण कम हो सके. साथ ही दिल्ली में ज्यादा प्रदूषण स्तर वाले 13 हॉटस्पॉट्स की पहचान की गई है, जहां प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं इस हफ्ते नई दिल्ली में स्मॉग देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि शहर में 31 अक्टूबर तक सुबह में धुंध देखने को मिल सकती है.

  • #WATCH दिल्ली: प्रदूषण को कम करने के लिए आनंद विहार क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया। दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है, जो सफर-इंडिया के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/jEEOHI0dKa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution Control: रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान आज से, ITO चौराहे से होगी शुरुआत

यह भी पढ़ें- Taking Steps To Stop Pollution: ग्रेटर नोएडा में बढ़ते पॉल्यूशन को रोकने को लेकर प्राधिकरण अलर्ट, और बढ़ेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे दिल्ली का 252 दर्ज किया गया. वहीं बात एनसीआर क्षेत्र की करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 256, गुरुग्राम में 227, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 284, हिसार में 84 और हापुड़ में 192 दर्ज किया गया.

इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें आनंद विहार का एक्यूआई सबसे अधिक 315 रहा. वहीं अलीपुर में एक्यूआई 220, शादीपुर में 290, एनएसआईटी द्वारका में 278, आईटीओ में 242, मंदिर मार्ग में 239, आरके पुरम में 292, पंजाबी बाग में 271, आया नगर में 216, लोधी रोड में 210, नॉर्थ कैंपस में 287, मथुरा रोड में एक्यूआई 161 रहा. उधर आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में एक्यूआई 267, जेएलएन स्टेडियम में 208, नेहरू नगर में 295, द्वारका सेक्टर 8 में 278, पटपड़गंज में 263, सोनिया विहार में 263, जहांगीरपुरी में 296, रोहिणी में 215, विवेक विहार में 249, नजफगढ़ में 267, नरेला में 269, वजीरपुर में 270, बवाना में 295, अरविंदो मार्ग में 234, मुंडका में 286 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 224 रहा.

  • #WATCH दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है, जो सफर-इंडिया के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है। वीडियो आज सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से ली गई है जहां लोग सुबह की सैर के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/U6AFGl121m

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की बैठक के बाद गुरुवार से 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिससे की दिल्ली में प्रदूषण कम हो सके. साथ ही दिल्ली में ज्यादा प्रदूषण स्तर वाले 13 हॉटस्पॉट्स की पहचान की गई है, जहां प्रदूषण की रोकथाम के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं इस हफ्ते नई दिल्ली में स्मॉग देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि शहर में 31 अक्टूबर तक सुबह में धुंध देखने को मिल सकती है.

  • #WATCH दिल्ली: प्रदूषण को कम करने के लिए आनंद विहार क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया। दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है, जो सफर-इंडिया के अनुसार 'खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/jEEOHI0dKa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution Control: रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान आज से, ITO चौराहे से होगी शुरुआत

यह भी पढ़ें- Taking Steps To Stop Pollution: ग्रेटर नोएडा में बढ़ते पॉल्यूशन को रोकने को लेकर प्राधिकरण अलर्ट, और बढ़ेंगी पाबंदियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.