ETV Bharat / state

स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिले के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट10 फरवरी से

दिल्ली के डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिले के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट की तारीख आ गई है. इसके लिए एप्टीट्यूड टेस्ट 10 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. जिन छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है, वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

dr ambedkar school of specialised exellence
dr ambedkar school of specialised exellence
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत जिन आवेदकों ने डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिले के लिए आवेदन किया था, वह एप्टीट्यूड टेस्ट देने के लिए तैयार हो जाएं. दरअसल, शिक्षा विभाग ने एसओएसई में दाखिले के लिए अगला चरण घोषित कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि दाखिले के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, जो 19 फरवरी तक चलेंगे.

इस सत्र में कुल 36 डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला लिया जाएगा. इसके लिए करीब 4,410 सीटें रखी गई हैं. आवेदन करने वाले छात्रों को एप्टीट्यूड टेस्ट और फिजिकल इंटरव्यू भी देना होगा.

20 दिसंबर से शुरू हुई थी प्रक्रिया: डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिले की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी, जो 17 जनवरी 2023 तक चली. इसमें करीब 40 हजार छात्रों ने दाखिला पाने के लिए आवेदन किया. अब एप्टीट्यूड टेस्ट और फिजिकल इंटरव्यू के बाद छात्रों को स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा. वहीं, जिन बच्चों ने आवेदन किया था वह एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- भारत के इतिहास में इतना शानदार सरकारी स्कूल कहीं नहीं- अरविंद केजरीवाल

फिलहाल दिल्ली में 36 डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस हैं. इन स्कूलों में लगभग 5,500 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. आगे इन स्कूलों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. अगले सत्र तक इनकी संख्या 36 से बढ़कर 44 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस हो जाएगी जहां करीब 10 हजार छात्र दाखिला ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें-सुंदर नगरी में बनेगा डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस

नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत जिन आवेदकों ने डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिले के लिए आवेदन किया था, वह एप्टीट्यूड टेस्ट देने के लिए तैयार हो जाएं. दरअसल, शिक्षा विभाग ने एसओएसई में दाखिले के लिए अगला चरण घोषित कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि दाखिले के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं, जो 19 फरवरी तक चलेंगे.

इस सत्र में कुल 36 डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला लिया जाएगा. इसके लिए करीब 4,410 सीटें रखी गई हैं. आवेदन करने वाले छात्रों को एप्टीट्यूड टेस्ट और फिजिकल इंटरव्यू भी देना होगा.

20 दिसंबर से शुरू हुई थी प्रक्रिया: डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिले की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी, जो 17 जनवरी 2023 तक चली. इसमें करीब 40 हजार छात्रों ने दाखिला पाने के लिए आवेदन किया. अब एप्टीट्यूड टेस्ट और फिजिकल इंटरव्यू के बाद छात्रों को स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा. वहीं, जिन बच्चों ने आवेदन किया था वह एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- भारत के इतिहास में इतना शानदार सरकारी स्कूल कहीं नहीं- अरविंद केजरीवाल

फिलहाल दिल्ली में 36 डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस हैं. इन स्कूलों में लगभग 5,500 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. आगे इन स्कूलों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. अगले सत्र तक इनकी संख्या 36 से बढ़कर 44 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस हो जाएगी जहां करीब 10 हजार छात्र दाखिला ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें-सुंदर नगरी में बनेगा डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस

Last Updated : Feb 3, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.