ETV Bharat / state

पूसा रोड और आसपास की सड़कों व चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर दिल्ली के पूसा रोड और आसपास की सड़कों व चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए दिल्ली सरकार ने 11.28 करोड़ की मंजूरी दी है.

G20 summit 2023
G20 summit 2023
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में मध्य दिल्ली के पूसा रोड व आसपास के चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए दिल्ली सरकार ने 11.28 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत पूसा गोल चक्कर से दयाल चौक, पूसा इंस्टिट्यूट, रतनपुरी चौक से पूसा एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज गेट, ओपी भारती मार्ग, रोड संख्या 42 पर हरियाणा मैत्री भवन से परवाना रोड सहित आधा दर्जन सड़कों को को नया स्वरुप मिलेगा.

इस बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे हैं ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें. उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए.

सिसोदिया ने कहा कि सड़क के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था. इसे देखते हुए सरकार द्वारा इसके सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए. इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सके. इससे शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ तो कम होगी ही साथ में करने, यात्रियों के यात्रा समय को कम करने और ऊर्जा बचाने में मदद मिलेगी.

बता दें कि दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है. इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इनकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया गया जिसके पश्चात इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली. सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा साथ इस इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की 'रोड मार्किंग' भी की जाएगी. परियोजना के तहत, लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सातों रोड स्ट्रेच के सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए लेन मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क का कार्य भी किया जाएगा.

सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल

  • फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा.
  • मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा.
  • सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली.
  • रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल, पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जायेंगी.

ये भी पढ़ें: Demolition Drive: DDA ने महरौली में बने करीब 60 अवैध फ्लैट्स को तोड़ा

नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में मध्य दिल्ली के पूसा रोड व आसपास के चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए दिल्ली सरकार ने 11.28 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत पूसा गोल चक्कर से दयाल चौक, पूसा इंस्टिट्यूट, रतनपुरी चौक से पूसा एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज गेट, ओपी भारती मार्ग, रोड संख्या 42 पर हरियाणा मैत्री भवन से परवाना रोड सहित आधा दर्जन सड़कों को को नया स्वरुप मिलेगा.

इस बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे हैं ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें. उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए.

सिसोदिया ने कहा कि सड़क के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था. इसे देखते हुए सरकार द्वारा इसके सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए. इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सके. इससे शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ तो कम होगी ही साथ में करने, यात्रियों के यात्रा समय को कम करने और ऊर्जा बचाने में मदद मिलेगी.

बता दें कि दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है. इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इनकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया गया जिसके पश्चात इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली. सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा साथ इस इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की 'रोड मार्किंग' भी की जाएगी. परियोजना के तहत, लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सातों रोड स्ट्रेच के सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए लेन मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क का कार्य भी किया जाएगा.

सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल

  • फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा.
  • मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा.
  • सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली.
  • रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल, पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जायेंगी.

ये भी पढ़ें: Demolition Drive: DDA ने महरौली में बने करीब 60 अवैध फ्लैट्स को तोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.