नई दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट को खोलने की मंजूरी दे दी गई है. साथ ही जिम खोलने पर भी सहमति बनी है, लेकिन सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
दिल्ली में फिलहाल नाईट कर्फ्यू नहीं हटेगा, लेकिन नाइट कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया गया है. नाईट कर्फ्यू अब रात 10 बजे से नहीं बल्कि रात 11 बजे से और सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में 2,668 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.3 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 13 लोगों की जान चली गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप