नई दिल्ली: अगर आप डीडीए का फ्लैट पाना चाहते हैं तो डीडीए आपको सुनहरा मौका दे रहा है. डीडीए ने पिछले कुछ समय में पांच अलग-अलग तरह की योजनाओं में हजारों फ्लैट निकाले हैं. इन फ्लैटों के लिए अभी तक बेहद कम आवेदन आए हैं. इसलिए इन योजनाओं का लाभ उठाकर लोग सीधे फ्लैट के मालिक बन सकते हैं.
ये हैं डीडीए के पांच अलग-अलग योजनाएं-
ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट
30 अगस्त 2019 को निकाले गए ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट के लिए 30 नवंबर 2019 तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस योजना के तहत कुल 6,273 फ्लैट निकाले गए हैं. इन फ्लैटों पर डीडीए बनाने में आई लागत की कीमत पर 40 फ़ीसदी डिस्काउंट भी दे रहा है. यह फ्लैट नरेला में बनाए गए हैं. इनकी कीमत 9.5 लाख से लेकर 12.5 लाख रुपए तक है.
एलआईजी वन बैडरूम फ्लैट
डीडीए की इस योजना के तहत एक कमरे वाले फ्लैट नरेला, रोहिणी और सिरसपुर में निकाले गए हैं. यह फ्लैट 14 से लेकर 15 लाख रुपये।तक के हैं. इन फ्लैटों को लेने वालों को डीडीए की तरफ से 50 फ़ीसदी छूट मेंटेनेंस चार्ज में दी जाएगी. इतना ही नहीं अगर कोई दो फ्लैट एक साथ लेता है तो उसे इन्हें जोड़ने की अनुमति भी डीडीए की तरफ से दी जाएगी.
एससी-एसटी के लिए विशेष स्कीम
डीडीए ने एससी और एसटी परिवार के लिए 269 फ्लैट निकाले हैं. सितंबर 2019 में निकाले गए इन फ्लैटों के लिए 30 नवंबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है. पश्चिम विहार, द्वारका और रोहिणी में यह फ्लैट बने हुए हैं. इनमें जनता, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट हैं. यह फ्लैट बाजार की कीमत से कम दाम पर डीडीए द्वारा दिये जा रहे हैं.
गैलेंट्री विजेता सैनिकों के लिए
डीडीए ने सेना में गैलंट्री जीत चुके सैनिकों के लिए भी आवास योजना निकाली है. इसमें कुल 1000 फ्लैट निकाले गए हैं. गैलेंट्री विजेता के अलावा शहीद की विधवा एवं युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.यह योजना एलआईजी/ वन बैडरूम फ्लैट के लिए है और पहले आवेदन करने वालों को ही यह फ्लैट मिलेगा. इसकी कीमत मात्र सात लाख रुपये रखी गई है. अब तक 100 से ज्यादा आवेदन इन फ्लैटों के लिए आ चुके हैं. इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है.
जोड़ा एलआईजी फ्लैट योजना
डीडीए ने 1000 फ्लैट ऐसे निकाले हैं जो जोड़े में बेचे जाएंगे. यह नरेला के पॉकेट 4, 5, जी7 और जी8 में हैं. इन्हें कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. दोनों फ्लैटों को जोड़ने के बाद इनका कुल क्षेत्र लगभग 96 मीटर हो जाएगा. दोनों फ्लैटों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये होगी. दोनों फ्लैटों को जोड़ने का खर्च खरीदार को उठाना होगा. डीडीए उन्हें केवल इसकी अनुमति देगा.
30 नवंबर है आखिरी तारीख
डीडीए के अनुसार उनकी इन सभी आवासीय योजना के लिए 30 नवंबर आखिरी तारीख रखी गई है. अधिकांश योजनाओं में केवल पात्रता के आधार पर फ्लैट खरीदा जा सकता है. इसलिए डीडीए का फ्लैट पाने के लिए यह सुनहरा मौका है.