नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 एमसीए, एमसीए (सीई) के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये दाखिला प्रक्रिया पहले 12 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. अब जाकर दाखिला शुरू हुआ है. इच्छुक छात्र दाखिले के लिए 27 सिंतबर तक आवेदन कर सकते हैं.
इसको लेकर ज्वाइंट रजिस्ट्रार (एडमिशन) ब्रिगेडियर पीके उपमन्यु ने कहा कि तकनीकी कारणों से आवेदन प्रक्रिया 12 सिंतबर से शुरू नहीं हो सकी थी. अब आखिरकार इसे शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र एमसीए, एमसीए (एसई) सीईटी कोड 105 में दाखिले के लिए 16 सितंबर से 27 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे.
दिशा-निर्देश जारी
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने एमसीए और एमसीए (एसई) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि एमसीए में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए छात्रों को दाखिला मिलेगा. वहीं इन पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र को एनआईएमसीईटी-सीईटी में रजिस्टर करना होगा.
आईपी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि अगर किसी छात्र ने पहले से आवेदन किया हुआ है, तो उससे आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.